सीजी भास्कर, 28 मार्च। Baghpat News: लोग जल्दी अमीर बनने के चक्कर में बिना कुछ जाने और समझे बगैर अपनी जमा पूंजी निवेश कर देते हैं. फिर बाद में उनकी वह रकम डूब जाती है. उत्तर प्रदेश के बागपत से कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है. बागपत में शेयर मार्केट में 7 लाख रुपये का नुकसान होने पर हेड कांस्टेबल की पत्नी में मौत को गले लगा लिया. मृतका शव के पास पुलिस को सुसाइड नोट पड़ा मिला है जिसमें उसने आत्महत्या का कारण शेयर मार्केट ने रकम डूबने को बताया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है.
इस घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबि, दिल्ली के मंगोलपुरी की रहने वाली बबली की शादी यूपी पुलिस के बागपत के राजपुर खामपुर गांव के रहने वाले हेड कांस्टेबल कपिल के साथ हुई थी, जो वर्तमान हाथरस जनपद में तैनात है. परिजनों के अनुसार शादी से पहले ही बबली शेयर बाजार में निवेश करने का काम करती थी. इस दौरान उसने एक निवेशक से 13 लाख रुपये लेकर शेयर बाजार में लगवाए. काफी रकम डूबने के बाद निवेशक धनराशि की मांग कर दबाव बनाने लगा.
पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा
बबली ने 6 लाख रुपये तो वापस कर दिए ,लेकिन निवेशक से लिए 7 लाख रुपये डूब गए, जिन्हे निवेशक उस पर रकम वापसी का दबाव बनाने लगा और धमकी देने लगा. उसी से परेशान और शेयर मार्केट में नुकसान से डिप्रेशन में आई बबली ने घर पर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फांसी से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. घटना को लेकर बड़ौत कोतवाली इंस्पेक्टर मनोज कुमार चहल का कहना है कि यह आत्महत्या का मामला है, मौके से सुसाइड नोट बरामद किया गया है. महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है. जांच पड़ताल कि जा रही है.