सीजी भास्कर, 28 जुलाई |
रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने 30 जुलाई तक राज्य के कई हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई है।
इसके साथ ही कुछ जिलों में वज्रपात की चेतावनी भी जारी की गई है। रायपुर, बस्तर, दुर्ग और सरगुजा संभाग के कई क्षेत्रों में अगले 48 घंटे बेहद संवेदनशील बताए जा रहे हैं।
रायपुर और दुर्ग में बादल छाए, तापमान में गिरावट
रविवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 29.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से लगभग 1 डिग्री कम रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री रहा। दुर्ग में पारा और नीचे गिरा, जहां न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री तक पहुंच गया।
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
IMD रायपुर के अनुसार, अगले दो दिनों में बिजली गिरने (वज्रपात) और तेज बारिश के आसार हैं। विभाग ने कुछ इलाकों में जलभराव, फसलों को नुकसान, और नदियों का जलस्तर बढ़ने की भी संभावना जताई है।
इन जिलों में हुई जोरदार बारिश
- भानुप्रतापपुर: 100 मिमी
- बड़े बचेली: 90 मिमी
- औंधी-खड़गांव: 60 मिमी
इसके अलावा बस्तर, कोरबा, रायगढ़, और बालोद जिलों में भी बादल घिरे रहे और कई इलाकों में हल्की से तेज बारिश दर्ज की गई है।
बारिश का कारण: दबाव और द्रोणिका प्रणाली
मौसम विभाग के अनुसार,
एक अवदाब (Low Pressure Area) उत्तर छत्तीसगढ़ और झारखंड के ऊपर सक्रिय है, जो धीरे-धीरे पूर्वी मध्य प्रदेश की ओर बढ़ रहा है। साथ ही मानसून द्रोणिका रेखा (Monsoon Trough Line) अनूपगढ़, ग्वालियर, रीवा, झारखंड होते हुए बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है, जिससे नमी और तेज बौछारें आने की संभावना है।
29 और 30 जुलाई को कैसा रहेगा मौसम?
- 29 जुलाई: प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश, कहीं-कहीं तेज गरज-चमक के साथ छींटे पड़ सकते हैं।
- 30 जुलाई: एक-दो स्थानों पर भारी बारिश और वज्रपात की संभावना। खासकर दुर्ग, कांकेर, और जशपुर जिलों को अलर्ट पर रखा गया है।