सीजी भास्कर, 28 अक्टूबर। जशपुर जिले के साहसी युवाओं ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। हिमालय अभियान (Himalayan Expedition) 2025 में हिस्सा लेकर उन्होंने 5350 मीटर की ऊंचाई पर दुहांगन वैली तक सफल आरोहण किया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज जशपुर जिले के बगिया स्थित सीएम कैंप कार्यालय में इन पर्वतारोहियों को सम्मानित करते हुए कहा — “जशपुर के युवाओं ने यह साबित किया है कि इच्छाशक्ति, अनुशासन और आत्मविश्वास से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं।”
Himalayan Expedition युवाओं में जगा नया आत्मविश्वास
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि इस अभियान की सफलता से जशपुर और पूरे प्रदेश के आदिवासी युवाओं में साहसिक खेलों के प्रति नई चेतना आई है। उन्होंने कहा कि “ऐसे अभियान युवाओं में नेतृत्व क्षमता और सामूहिक भावना का विकास करते हैं। ये वही ऊर्जा है जो भविष्य के छत्तीसगढ़ को दिशा देगी।”
उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार युवाओं के लिए एडवेंचर स्पोर्ट्स (Himalayan Expedition) को प्रोत्साहित करने हेतु विशेष कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर रही है।
रॉक क्लाइंबिंग और आइस क्लाइंबिंग
जशपुर जिले के इस दल ने हिमाचल प्रदेश के दुहांगन वैली में आयोजित ट्राइबल अल्पाइन एक्सपीडिशन हिमालय (Himalayan Expedition) 2025 में हिस्सा लिया। दल के सदस्यों ने ट्रैकिंग, रॉक क्लाइंबिंग और आइस क्लाइंबिंग जैसी कठिन गतिविधियों को सफलता से पूरा किया।
जिले के युवाओं की यह उपलब्धि न केवल छत्तीसगढ़ के लिए गौरवपूर्ण रही, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश की नई पहचान बनी। यह दल सितंबर माह में जिला प्रशासन जशपुर के सहयोग से रवाना हुआ था।
युवाओं ने साझा किए अनुभव
युवाओं ने मुख्यमंत्री साय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शासन और प्रशासन के सहयोग से ही यह अवसर संभव हो सका। उन्होंने बताया कि इस अभियान ने उन्हें टीम भावना, धैर्य और नेतृत्व के महत्व को सिखाया।
“हमने कठिन परिस्थितियों में साहस और एकजुटता सीखी। हिमालय की ऊंचाइयों ने हमें सिखाया कि सीमाएं केवल सोच में होती हैं,” — एक प्रतिभागी ने कहा।
जशपुर बना ‘एडवेंचर कैपिटल’ की ओर कदम
जशपुर प्रशासन ने बताया कि जनजातीय हिमालय पर्वतारोहण अभियान 2025 (Himalayan Expedition) की शुरुआत एक स्थानीय प्रशिक्षण पहल के रूप में हुई थी, जो बाद में एक बड़े साहसिक अभियान में बदल गई। इस पहल ने युवाओं में आत्मविश्वास और रोमांच की भावना जागृत की और छत्तीसगढ़ की छवि को राष्ट्रीय स्तर पर सशक्त बनाया।
