सीजी भास्कर, 3 अगस्त 2025 : नगर के रिंग रोड में संचालित एकलव्य आवासीय विद्यालय के कन्या छात्रावास की अधीक्षिका नेहा वर्मा ने अपने शासकीय आवास में शनिवार सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उनका शव दुपट्टे से फांसी पर लटका मिला।
घटना की जानकारी मिलते ही विद्यालय के सहकर्मियों ने तत्काल दरवाजे को जोर से धक्का देकर खोला और फांसी से नीचे उतारा, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस घटना की जांच कर रही है। आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो हुआ है।
एकलव्य आवासीय विद्यालय के कन्या छात्रावास की अधीक्षिका नेहा वर्मा 25 वर्ष पटना बिहार की रहने वाली थी। उसने 27 जून 2024 को कन्या छात्रावास में अधीक्षिका के रूप में पदभार ग्रहण किया था। घटना के बाद विद्यालय के कर्मचारियों द्वारा फांसी से शव को उतारा गया।
इस दौरान नेहा का लगातार मोबाइल बज रहा था। इंस्टाग्राम के माध्यम से नेहा के दूसरे सहयोगी विद्यालय स्टाफ को घटना की सूचना किसी युवक के द्वारा दी गई। आत्महत्या के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है। बहरहाल पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।