बिहार के सिवान जिले से आत्महत्या का एक मामला सामने आया है. जिले के भगवानपुर हाट थाना इलाके के रामपुर छोटा दीगर गांव में एक महिला ने फंदा लगाकर अपना जीवन समाप्त कर लिया. महिला ने पति से विवाद होने के बाद ये खौफनाक कदम उठाया. घटना रविवार रात की है. रविवार रात को करीब 10 बजे आम खाने को लेकर पति-पत्नी में विवाद हो गया.
इसके बाद पत्नी नाराज हो गई और कमरे में जाकर फंदा लगा लिया. मृतका की पहचान चंदा देवी (35) के रूप में हुई है. घटना के बाद परिवार वाले घर छोड़कर फरार हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को बरामद कर सदर अस्पताल भिजवाया. बतया जा रहा है कि मृतक महिला का पति चंडीगढ़ में एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करता है. वो रविवार सुबह ही घर पहुंचा था.
आम धोकर लाने को कहा तो नाराज हुई पत्नी
रात में पति खाना खाने बैठा था, उसी समय उसने पत्नी से आम खाने के लिए मांगा. पत्नी ने उसको आम लाकर खाने के लिए दिया. इसके बाद पति ने पत्नी से कहा कि वो आम धोकर लाए. पति की इसी बात से पत्नी नाराज हो गई और आम को धोकर लाने से मना कर दिया. पत्नी ने पति से कहा कि आप लोग मुझको इसी तरह परेशान करते रहते हैं. अगर परेशान करना नहीं छोड़ा तो मैं मर जाऊंगी.
पति ने पत्नी ने कह दी ये बात
इस पर पति ने पत्नी ने कह दिया कि वो जाकर मर जाए. बस फिर क्या था नाराज पत्नी उठी और कमरे में जाकर रस्सी के सहारे झूल गई. मृतक महिला के 10 साल के बेटे ने पापा-मम्मी में विवाद होने की बात बताई. बेटे ने बताया कि इसी विवाद के बाद मम्मी ने खुदकुशी कर ली. बेटे ने बताया कि वो मोहर्रम के मेले में गया था. घर आया छोटे भाई ने सब बताया.
वहीं इस पूरी घटना को लेकर पुलिस ने कहा कि अभी साफ तौर पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है. मृतक महिला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ जाएगी, उसके बाद ही वजह पता चल सकेगी.