सीजी भास्कर 13 नवम्बर गुजरात के अहमदाबाद से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सबको चौंका दिया है। एक पति ( Husband Divorce Case) ने अपनी पत्नी से तलाक की मांग की है, कारण सुनकर हर कोई हैरान रह गया। पति का कहना है कि उसकी पत्नी घर में stray dogs लाती थी, जबकि सोसाइटी में पालतू जानवरों की अनुमति नहीं थी।
पति के अनुसार, जब उसने विरोध किया, तो पत्नी ने उसे ही इन कुत्तों की देखभाल करने और खाना बनाने का आदेश दे दिया।
पति बोला—“कुत्तों ने काटा, बिस्तर पर सोने की जिद की”
पति ने अपनी याचिका में बताया कि जब उसने एक कुत्ते को बिस्तर से हटाने की कोशिश की, तो उसने काट लिया। इसके बाद से घर में लगातार animal fights होने लगे।
पत्नी के लगातार कुत्ते लाने से पड़ोसी भी नाराज हो गए और 2008 में पुलिस शिकायत तक दर्ज हो गई। पति ने कहा कि उसकी जिंदगी एक “dog shelter” में बदल गई थी, जहां अब शांति नाम की कोई चीज़ नहीं बची थी।
एनिमल राइट्स ग्रुप में शामिल हुई पत्नी, पुलिस थाने तक पहुंचे विवाद
पति का दावा है कि पत्नी ने बाद में animal rights group से जुड़कर हर छोटे-बड़े मुद्दे पर पुलिस शिकायतें करनी शुरू कर दीं।
वह अक्सर पति को थाने बुलाती और जब वह मना करता, तो उसके साथ गाली-गलौज करती। पति का कहना है कि इस सबने उसके आत्मसम्मान और मानसिक शांति को पूरी तरह तोड़ दिया।
रेडियो जॉकी को कॉल करवाकर किया अपमान
पति ने एक और हैरान कर देने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि 1 अप्रैल 2007 को पत्नी ने एक रेडियो जॉकी से संपर्क किया और झूठे प्रेम संबंधों के आरोप में उस पर एक prank call करवाया।
उस घटना के बाद उसके ऑफिस में उसकी बदनामी हुई और उसे गहरे तनाव का सामना करना पड़ा। पति ने कहा कि मानसिक दबाव के कारण उसकी शारीरिक क्षमताएं भी प्रभावित हुई हैं।
फैमिली कोर्ट से हाईकोर्ट तक पहुंचा मामला
पहले फैमिली कोर्ट ने पति की याचिका को खारिज कर दिया, जिसके बाद उसने गुजरात हाईकोर्ट में अपील की। पति ने कहा कि शादी अब पूरी तरह टूट चुकी है और उसने गुजारा भत्ते के रूप में 15 लाख रुपये देने की पेशकश की है।
वहीं, पत्नी ने 2 करोड़ रुपये की मांग रखी है। हाईकोर्ट ने अब इस मामले की अगली सुनवाई 1 दिसंबर को तय की है।
तनाव से टूटा रिश्ता, समाज में बना चर्चा का विषय
यह मामला सिर्फ कानूनी नहीं बल्कि सामाजिक चर्चा का विषय भी बन गया है। लोग पूछ रहे हैं — “क्या अब तलाक की वजह सिर्फ कुत्ते भी बन सकते हैं?”
पति का कहना है कि वह किसी से नफरत नहीं करता, बस “इंसान की जगह कुत्तों को प्राथमिकता” देना उसने बर्दाश्त नहीं किया।
