सीजी भास्कर, 21 जनवरी। छत्तीसगढ़ सरकार ने सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश के तहत आईएएस अधिकारियों की नई पोस्टिंग (IAS Posting) सूची जारी की है, जिसमें तीन वरिष्ठ अधिकारियों की जिम्मेदारियों में बदलाव किए गए हैं। यह पोस्टिंग सूची राज्य प्रशासन के कई महत्वपूर्ण विभागों में प्रशासनिक संतुलन बनाने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।
सूची के अनुसार 2009 बैच की आईएएस (IAS Posting) किरण कौशल को समग्र शिक्षा के आयुक्त के पद पर तैनात किया गया है। इसके साथ ही उन्हें पाठ्यपुस्तक निगम का प्रबंध संचालक (MD) का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। यह जिम्मेदारी शिक्षा विभाग की नीतियों और पाठ्यपुस्तकों की उपलब्धता के साथ-साथ स्कूल शिक्षा में सुधार के लिए अहम मानी जाती है। किरण कौशल की नियुक्ति से राज्य में शिक्षा और पाठ्यपुस्तक वितरण प्रणाली को बेहतर बनाने की उम्मीद जताई जा रही है।
दूसरे प्रमुख बदलाव में 2009 बैच के आईएएस अवनीश कुमार शरण को नगर एवं ग्राम निवेश आयुक्त तथा गृह निर्माण मंडल के अतिरिक्त प्रभार के साथ रायपुर विकास प्राधिकरण (RDA) का मुख्य कार्यपालन अधिकारी (CEO) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इससे RDA के संचालन और शहर नियोजन के मामलों में उनकी भूमिका और मजबूत होगी। रायपुर में विकास योजनाओं की गति और कार्यों की निगरानी के लिए यह बदलाव अहम माना जा रहा है।
तीसरे अधिकारी के रूप में 2017 बैच के आईएएस आकाश छिकारा को अस्थायी रूप से कलेक्टर, जिला बस्तर के पद पर नियुक्त किया गया है। आकाश छिकारा वर्तमान में आवास एवं पर्यावरण विभाग में संयुक्त सचिव के साथ-साथ RDA में मुख्य कार्यपालन अधिकारी के अतिरिक्त प्रभार में कार्यरत थे। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि यह नियुक्ति आगामी आदेश तक प्रभावी रहेगी।
इन पोस्टिंगों के बाद प्रशासनिक रूप से शिक्षा, शहरी विकास और बस्तर जिले के प्रबंधन में बदलाव सामने आएंगे। राज्य सरकार की इस नई पोस्टिंग लिस्ट को प्रशासनिक कार्यों में त्वरित सुधार और बेहतर निगरानी के लिए अहम माना जा रहा है।




