सीजी भास्कर 27 जून। इटावा में कथावाचक से हुई मारपीट का मामला इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ। घटना को लेकर समाजवादी पार्टी और बीजेपी के बीच लगातार बयानबाजी हो रही है।
इस बीच सपा मुखिया और सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक बार फिर से बीजेपी पर निशाना साधा है।
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने तंज किया कि अगर ट्रंपजी को पता चल जाए इटावा में ये हुआ है तो ट्रंप न डांट दें।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी जो कुंभ पर झूठ बोल सकती है, मरने वाले का आंकड़ा छुपा सकती है। शंकराचार्य झूठ बोल सकते हैं, पुलिस कैश पैसे बांटती है।इस सरकार में कुछ भी हो सकता है।
पिछले 16 साल से कथावाचक ने चोटी रखी थी। बीजेपी के लोग इस घटना में शामिल हैं। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी हिंसा का समर्थन नहीं करती है।
उन्होंने कहा कि इटावा की घटना ट्रंप को पता लगे तो इन्हें डांट पड़ेगी। जातीय संघर्ष पर बात करने की वाले सीएम अब तक क्या सो रहे हैं?
अखिलेश ने ये भी कहा कि बीजेपी सत्ता में पहुंचने के लिए संविधान का इस्तेमाल करती है, लेकिन जैसे ही पार्टी सत्ता में आती है वो संविधान को नहीं मानती।
उन्होंने कहा कि वो शपथ भी लेते हैं लेकिन उनके शपथ ग्रहण में संविधान के प्रति निष्ठा की कमी दिखती है। ये जो लोग सोशलिस्ट के खिलाफ हैं तो वही लोग सेक्युलरिज्म के भी खिलाफ हैं।
यादव ने आगे कहा कि सेक्युलर और सोशलिस्ट होने के लिए बड़ा दिल चाहिए। सपा प्रमुख ने कहा कि एनडीए निगेटिव लोगों का नारा है पीडीए पॉजिटिव लोगों को नारा है।
सूबे की बीजेपी सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि यूपी के दोनों डिप्टी सीएम यूपी में गड़बड़ कर रहे हैं। यूपी की सरकार कंजूस सरकार है। सरकार जनता की जमीनों पर कब्जा कर रही है। अयोध्या में जमीनों को लेने के बाद सरकार सर्किल रेट बढ़ाती है।
उन्होंने ये भी कहा कि बीजेपी के नेता मीट खाते हैं और मीट की दुकानें बंद करा रहे हैं।
तेज प्रताप से फोन पर हुई बात, क्या बोले अखिलेश
इसके साथ ही अखिलेश यादव ने लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव को लेकर कहा कि उनके पूरे परिवार से संबंध अच्छे है। पहले 2 बार तेज प्रताप ने मुझे कॉल किया था, इसके बाद मैंने उन्हें वीडियो कॉल किया था।
अखिलेश ने कहा कि हम हम राजनीति से जुड़े लोग हैं ऐसे में हम क्या पूछेंगे? उन्होंने कहा कि बिहार में चुनाव है इसलिए मैंने उनसे चुनाव के बारे में पूछा। उन्होंने कहा कि बीजेपी बिहार में हार रही है।