सीजी भास्कर, 19 जुलाई : छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर खाद्य विभाग द्वारा जिले में अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेण्डर (Illegal LPG Cylinder Seizure) भण्डारण व विक्रय पर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में खाद्य विभाग की टीम ने विभिन्न प्रतिष्ठानो में दबिश देकर भरे हुए 41 नग एवं 1578 खाली घरेलु गैस सिलेंडर जब्त किया गया।
जिला खाद्य अधिकारी पुनीत वर्मा ने बताया कि घरेलू गैस सिलेण्डर भण्डारण (Illegal LPG Cylinder Seizure) कर अधिक दाम में विक्रय करने के संबंध में लगातार शिकायतें कलेक्टर दीपक सोनी को मिल रही थी। उन्होंने इन शिकायतों के प्राप्त होने पर जिला मुख्यालय में जांच अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।
इस दौरान हीरा सेल्स (हीरा किचन) से 02 भरे हुए एवं 03 नग खाली घरेलू गैस सिलेण्डर, तथा अवैध रूप से रखे हुए 19 नग उपभोक्ता गैस कार्ड, 04 नग सबकिप्सन वाउचर तथा 20 नग प्रेशर गैस रेगुलेटर का जब्त किया गया है।
इसी तरह से बम्लेश्वरी गैस एजेंसी बलौदाबाजार के विरूद्ध उपभोक्ताओं से गैस सिलेण्डर डिलिवरी एवं उपलब्धता के संबंध में नियमित शिकायत प्राप्त हो रही थी। बम्लेश्वरी गैस एजेंसी के जांच में अनियमितता पाये जाने पर भरे हुए 39 नग घरेलू गैस सिलेण्डर, 1575 नग खाली घरेलू गैस सिलेण्डर (Illegal LPG Cylinder Seizure) को जब्त कर द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस (प्रदाय एवं वितरण विनियमन) आदेश 2000 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की गई।