सीजी भास्कर, 10 जनवरी। जशपुरनगर जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के बीच (Illegal Paddy Seizure Jashpur) के तहत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ओडिशा की ओर से आ रही एक पिकअप से 30 क्विंटल अवैध धान जब्त किया है। यह मामला ऊपरकछार चौकी क्षेत्र का है, जहां अवैध धान परिवहन पर लगातार निगरानी रखी जा रही थी।
चौकी प्रभारी भुनेश्वर प्रसाद ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि ओडिशा सीमा की ओर से पिकअप वाहन में (Illegal Paddy Seizure Jashpur) से जुड़ा अवैध धान जिले में लाया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने नाकाबंदी कर पिकअप क्रमांक जेएच 01 जीएच 8011 को रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देखकर चालक वाहन समेत मौके से भागने लगा।
पुलिस टीम द्वारा पीछा किए जाने पर चालक पिकअप को छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गया। वाहन की तलाशी लेने पर पुलिस ने 60 बोरियों में भरा हुआ कुल 30 क्विंटल धान बरामद किया। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि धान का परिवहन अवैध रूप से किया जा रहा था, जो (Illegal Paddy Seizure Jashpur) की श्रेणी में आता है।
जब्त धान और पिकअप वाहन को आगे की कार्रवाई के लिए राजस्व विभाग को सौंप दिया गया है। पुलिस अब फरार चालक की तलाश में जुटी हुई है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि धान कहां से लाया गया था और किसे सप्लाई किया जाना था।
एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के दौरान जिले में अवैध धान की आवक को रोकने के लिए सख्त निगरानी की जा रही है। उन्होंने बताया कि (Illegal Paddy Seizure Jashpur) अभियान के तहत पुलिस ने 15 नवंबर से अब तक जिले में कुल 20 हजार 120 क्विंटल अवैध धान और 35 वाहनों को जब्त किया है। पुलिस और प्रशासन का कहना है कि अवैध धान परिवहन और तस्करी पर आगे भी कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि किसानों के हितों की रक्षा हो सके और समर्थन मूल्य प्रणाली में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो।


