सीजी भास्कर, 06 जनवरी। श्री शंकराचार्य मेडिकल कालेज में डाक्टर ने अपने घर के बगल की पार्किग में अपनी कार क्रमांक सीजी 07 एवाय 5830 व पत्नी डाक्टर सोनिका की कार क्रमांक सीजी 07 सीटी 4126 को खड़ा कर मैं ड्यूटी चले गए तभी कल रात्रि लगभग 10:20 बजे डाक्टर की पत्नी ने मोबाइल से सूचना दी कि हमारी दोनों कार को सफेद होण्डा सिटी कार क्रमांक सीजी 08 बीसी 2378 का चालक कार को तेज व लापरवाही पूर्वक चला कर एक्सीडेंट कर भाग गया है।
डाक्टर दम्पत्ति की रिपोर्ट पर सुपेला पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ बीएनएस की धारा 281 के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। चिकित्सक ने बताया कि सूचना पर वो हास्पीटल से घर आकर देखे तो दोनों कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।