सीजी भास्कर, 19 दिसंबर। तीन जानेमाने बिल्डर्स के घर और संस्थानों में आयकर इन्वेस्टिगेशन विंग की कार्रवाई बुधवार से अभी तक जारी है। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में त्रिशूल कंस्ट्रक्शन राजेश शर्मा, क्वालिटी बिल्डर्स पुनीत, कुणाल, विनोद अग्रवाल और ईशान बिल्डर्स बलविंदर और तेजिंदर पाल के ठिकानों पर जांच कार्रवाई की गई है। आयकर विभाग की छापेमारी से हड़कंप मचा हुआ है।
आपको बता दें कि बुधवार को आयकर टीम ने कुछ जगहों पर छापेमारी कार्रवाई की थी जो अभी भी यानि की गुरूवार को भी जारी है। छापे में करीबन 500 से ज्यादा विभागीय अधिकारी और कर्मचारी शामिल है। बिल्डर्स के भोपाल में कुल 49 ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा है कि भोपाल के साथ ही इंदौर में 2 जगहों पर, ग्वालियर में 1 जगह पर छापा मारा गया है। घर और संस्थानों से आईटी टीम को कई डायरियों में अरबों का हिसाब था।
आयकर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिन बिल्डरों के यहां छापेमारी की गई है, वे जमीन की खरीद-फरोख्त और होटल सेक्टर में निवेश करते हैं। जांच में कुछ दस्तावेज मिले हैं, जो दर्शाते हैं कि कैश ट्रांजेक्शंस में गड़बड़ी की गई है। इससे करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी की संभावना जताई जा रही है।