सीजी भास्कर, 18 दिसंबर। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच बुधवार को लखनऊ में खेले जाने वाला टी20 मुकाबला (IND-SA Match Cancelled Controversy) घने कोहरे के कारण रद्द कर दिया गया। इकाना क्रिकेट स्टेडियम में इतनी धुंध थी कि टॉस तक संभव नहीं हो सका।
मैच रद्द होते ही यह मामला खेल से निकलकर सियासत तक पहुंच गया और लखनऊ टी20 रद्द मामला चर्चा का विषय बन गया। विपक्ष ने मैच रद्द होने को लेकर सरकार पर सवाल खड़े किए हैं। इसी क्रम में यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सरकार पर तीखा हमला बोला है।
‘मुंह ढक लीजिए, आप लखनऊ में हैं’
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि दिल्ली का प्रदूषण अब लखनऊ तक पहुंच गया है, यही वजह है कि लखनऊ में इंटरनेशनल क्रिकेट मैच नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि यह केवल कोहरा या फॉग नहीं, बल्कि स्मॉग है, जिसकी अनदेखी के कारण यह भारत-दक्षिण अफ्रीका टी20 विवाद (IND-SA Match Cancelled Controversy) सामने आया है।
उन्होंने आगे आरोप लगाया कि लखनऊ की शुद्ध हवा के लिए बनाए गए पार्कों में भाजपा सरकार इवेंटबाजी करवा कर उन्हें भी बर्बाद करना चाहती है। उन्होंने कहा कि भाजपाई न इंसान के सगे हैं और न ही पर्यावरण के। ऐसे हालात में उन्होंने तंज कसते हुए कहा—मुंह ढक लीजिए, क्योंकि आप लखनऊ में हैं।
इससे पहले कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी बीसीसीआई के फैसले पर सवाल उठाए थे। उन्होंने एक्स पर लिखा कि फैंस व्यर्थ ही लखनऊ में भारत बनाम साउथ अफ्रीका मैच शुरू होने का इंतजार कर रहे थे। उत्तर भारत के अधिकांश शहरों में घने कोहरे और खराब AQI के कारण विजिबिलिटी बेहद कम है, ऐसे में मैच होना असंभव था।
उन्होंने कहा कि यह मुकाबला तिरुवनंतपुरम में आयोजित किया जाना चाहिए था, जहां AQI करीब 68 है। बीसीसीआई के फैसले को लेकर भी लखनऊ टी20 मैच रद्द विवाद (IND-SA Match Cancelled Controversy) पर सवाल उठ रहे हैं।
(IND-SA Match Cancelled Controversy) मायूस लौटे फैंस
उधर, महंगी टिकटें लेकर मैच देखने पहुंचे फैंस मैच रद्द होने के बाद मायूस होकर अपने घर लौटते नजर आए। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक, यहां तक कि साधु-संत भी स्टेडियम पहुंचे थे, लेकिन घने कोहरे ने पूरे आयोजन का मजा किरकिरा कर दिया।


