सीजी भास्कर, 9 दिसंबर। भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA Match Preview) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज आज (9 दिसंबर, मंगलवार) से हो रहा है। पहला मुकाबला कटक के बाराबाती स्टेडियम में खेला जाएगा। चोट से उबरकर उपकप्तान शुभमन गिल और स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या वापस लौटे हैं जिससे टीम इंडिया को मजबूती मिलेगी।
दोनों टीमों के बीच खेले गए टी20 मैचों (IND vs SA Match Preview) के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो साउथ अफ्रीका के लिए भारत को उसके घर में हराना नामुमकिन रहा है। पिछले एक दशक में टीम भारत में एक भी टी20 सीरीज नहीं जीत सकी है। ओवरऑल भी भारत का रिकॉर्ड अच्छा रहा है।दोनों टीमों के बीच अब तक 10 टी-20 सीरीज हुईं, जिनमें भारत ने 5 और साउथ अफ्रीका ने 2 जीतीं, जबकि 3 सीरीज ड्रॉ रहीं। वहीं दोनों टीमों के बीच अभी तक 31 मैच हुए हैं जिनमें से 18 भारत ने जबकि 12 साउथ अफ्रीका ने जीते हैं जबकि एक मुकाबला बेनतीजा रहा है।
(IND vs SA Match Preview) पिच रिपोर्ट और वेदर
बाराबाती स्टेडियम की पिच लाल मिट्टी वाली पिच पर स्पिनर्स को कम जबकि तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलती है। शाम के समय ओस गिरने की वजह से बैटिंग करना आसान होता है, यही वजह है कि टॉस जीतने वाली टीम यहां पहले बॉलिंग करना चाहेगी।
इस मैदान पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है। टीम ने यहां तीन मैच खेले हैं जिनमें से दो मे उसे हार और एक में जीत मिली है। दोनों ही मैच में टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका ने हराया है। वहीं अगर मौसम की बात करें तो आज कटक में साफ मौसम रहेगा। शाम के समय ओस भी गिरेगी जो कि अहम फैक्टर साबित होगी।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
भारत – सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह।
साउथ अफ्रीका – ऐडन मार्करम (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, डोनोवन फरेरा, जॉर्ज लिंडे, मार्को यानसन, कॉर्बिन बॉश, एनरिक नॉर्त्या और क्वेना मफाका।


