सीजी भास्कर, 28 नवंबर। नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (IND vs SA Raipur Tickets) में 3 दिसंबर को होने वाले भारत–दक्षिण अफ्रीका दूसरे वनडे मुकाबले को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। टिकटों की बढ़ती मांग के कारण (Online Ticket Booking) का दूसरा चरण आज 28 नवंबर शाम 5 बजे से फिर शुरू किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने पहले की तरह टिकट बिक्री की जिम्मेदारी (Ticketgenie Booking) को ही सौंपी है।
पहले चरण में 16 मिनट में बिक गए थे 18 हजार टिकट
पहला चरण 22 नवंबर को शुरू हुआ था, लेकिन मैच की भारी डिमांड देखते हुए सिर्फ 16 मिनट में 18,000 टिकट बिक गए। अचानक बढ़े ट्रैफिक से सर्वर पर दबाव बढ़ने की आशंका के चलते बुकिंग पोर्टल को बंद करना पड़ा। क्रिकेट संघ के डायरेक्टर विजय शाह ने बताया कि सिस्टम क्रैश होने के खतरे के कारण बुकिंग को अब चरणबद्ध तरीके से खोला जा रहा है।
एक आईडी से अधिकतम चार टिकट
इस बार भी दर्शक एक यूजर आईडी से अधिकतम चार टिकट ही खरीद सकेंगे। ऑनलाइन टिकट बुक करने के बाद दर्शकों को फिजिकल टिकट लेने के लिए रायपुर के बुढ़ातालाब स्थित इंडोर स्टेडियम के काउंटर तक पहुंचना होगा। यह काउंटर 24 नवंबर से खुला हुआ है और टिकट वितरण 2 दिसंबर की शाम तक जारी रहेगा।
IND vs SA Raipur Tickets फिजिकल टिकट वितरण जारी
स्टेडियम की कुल क्षमता 50 हजार से अधिक है। क्रिकेट संघ के अनुसार करीब 46 हजार टिकट बिक्री के लिए उपलब्ध कराए जा रहे हैं। पहले चरण के 18,000 टिकटों में से 12,600 फिजिकल टिकट दर्शकों को उपलब्ध भी कराए जा चुके हैं।
शहर से बाहर रहने वालों के लिए इस बार किसी दूसरे जिले या राज्य में टिकट वितरण केंद्र उपलब्ध नहीं होगा, इसलिए उन्हें रायपुर आकर ही फिजिकल टिकट लेना होगा।
मैच वाले दिन टिकट पर अभी संशय
मैच वाले दिन स्टेडियम परिसर के आसपास फिजिकल टिकट उपलब्ध होंगे या नहीं, इस पर क्रिकेट संघ की ओर से अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
