सीजी भास्कर, 10 दिसंबर। करीब ढाई महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार वापसी करते हुए स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल दिखाया (IND vs SA T20 Hardik Win)। कटक के बाराबटी स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 101 रन से हराकर द्विपक्षीय सीरीज में दमदार शुरुआत की।
हार्दिक ने 28 गेंद में नाबाद 59 रन की तूफानी पारी खेली और टीम का स्कोर 175/6 तक पहुंचाया। जवाब में जसप्रीत बुमराह और भारतीय गेंदबाजों ने अफ्रीकी बल्लेबाजी को ध्वस्त करते हुए मेहमान टीम को मात्र 74 रन पर ऑलआउट कर दिया — यह दक्षिण अफ्रीका का टी-20 में भारत के खिलाफ सबसे कम स्कोरों में से एक है।
हार्दिक बने मैच के हीरो
सीरीज में वापसी कर रहे हार्दिक पांड्या और शुभमन गिल पर निगाहें थीं। गिल (4) असफल रहे, लेकिन हार्दिक ने एशिया कप 2024 में लगी चोट के बाद गजब की फॉर्म में वापसी की। 12वें ओवर में आए और महाराज के ओवर में दो छक्के, फिर नॉर्ट्जे की 150+ स्पीड गेंदों पर चौके बरसाकर मैच पलट दिया। 25 गेंद में अर्धशतक पूरा किया, 4 छक्के व 6 चौकों के साथ नाबाद लौटे। इससे पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी हार्दिक 77* रन ठोककर चर्चा में आए थे (IND vs SA T20 Hardik Win)।
शीर्षक्रम ने किया निराश
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी में उतरी भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर फ्लॉप रहा। पहले ओवर में गिल आउट, तीसरे में सूर्यकुमार यादव (12) भी चलते बने। पावरप्ले में स्कोर 40 ही पहुंच पाया। अभिषेक शर्मा (17) और तिलक वर्मा भी टिक नहीं पाए।
सूर्यकुमार पर बढ़ा दबाव
पिछले 15 T20I में सूर्य का औसत 15.33 और पिछले 20 मैचों में कोई अर्धशतक नहीं — स्ट्राइक रेट भी 187 से गिरकर 127 रह गया है। इस मैच में भी स्लोअर गेंद पर बड़ा शॉट खेलते हुए मिड-ऑन पर कैच दे बैठे। टीम मैनेजमेंट अब उनकी फॉर्म पर गंभीरता से विचार कर सकता है।
गेंदबाजों ने किया कहर
लाल मिट्टी की इस पिच पर भारतीय गेंदबाज शुरू से ही हावी रहे। अर्शदीप ने डिकॉक को स्लिप में कैच कराया, फिर बुमराह ने ब्रेविस (22) को आउट कर T20I में 100 विकेट पूरे किए — तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले भारत के पहले गेंदबाज बने। दक्षिण अफ्रीका के केवल 4 खिलाड़ी ही दहाई के पार जा सके। यह भारत की दक्षिण अफ्रीका पर T20 में दूसरी सबसे बड़ी जीत है, पहली 135 रन (2024) की। हार्दिक ने गेंद से भी डेविड मिलर को आउट कर योगदान दिया (IND vs SA T20 Hardik Win)।
बाएं हाथ से सिक्का उछाला, फिर भी टॉस हारे सूर्य
ODI में KL राहुल बाएं हाथ से टॉस जीत चुके थे, उसी अंदाज में सूर्यकुमार ने भी कोशिश की पर नसीब साथ नहीं दिया। मार्करैम ने टॉस जीता और ओस देखते हुए गेंदबाजी चुनी।
दक्षिण अफ्रीका के T20I न्यूनतम स्कोर
74 — बनाम भारत, कटक, 2025
87 — बनाम भारत, राजकोट, 2022
89 — बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2020
95 — बनाम भारत, 2023
96 — बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2020
98 — बनाम श्रीलंका, 2018
भारत के खिलाफ न्यूनतम T20I स्कोर
57 — यूएई, 2025
66 — न्यूजीलैंड, 2023
70 — आयरलैंड, 2018
74 — दक्षिण अफ्रीका, 2025
80 — इंग्लैंड, 2012


