सीजी भास्कर 12 नवम्बर कोलकाता। IND vs SA Test Pitch : ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद टीम इंडिया अब टेस्ट फॉर्मेट में वापसी करने जा रही है, और इस बार मुकाबला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन साउथ अफ्रीका (South Africa) से है। कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) में 14 नवंबर से शुरू होने वाली दो मैचों की सीरीज को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इस बीच, पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने पिच को लेकर जो बात कही है, उसने फैंस की उत्सुकता और बढ़ा दी है।
गांगुली बोले – टीम इंडिया ने इस बार कोई “टर्निंग पिच” की डिमांड नहीं की
गांगुली ने साफ किया है कि टीम इंडिया ने इस बार पिच को लेकर कोई विशेष मांग नहीं रखी है। उनका कहना है कि “टीम ने अब तक किसी टर्निंग पिच (Turning Pitch) की डिमांड नहीं की है, और मुझे लगता है कि जो विकेट तैयार है, वो काफी बैलेंस्ड लग रही है।”
इस बयान से यह संकेत साफ हैं कि टीम अब परिस्थितियों को दोष देने के बजाय अपने खेल पर भरोसा दिखा रही है।
IND vs SA Test Pitch: ईडन की पिच से मिलेगी असली परीक्षा – बोले क्यूरेट
ईडन गार्डन्स के अनुभवी क्यूरेटर सुजान मुखर्जी ने बताया कि इस बार पिच ऐसी तैयार की गई है जो मैच को पूरे पांच दिन तक खींच सके। उन्होंने कहा कि शुरुआती दो दिन बल्लेबाजों के लिए आसान रहेंगे, जबकि तीसरे दिन से गेंद टर्न लेना शुरू करेगी।
मुखर्जी के मुताबिक, “यह विकेट ऐसी स्थिति में तैयार की गई है कि टेस्ट क्रिकेट का असली रोमांच बना रहे, और दर्शकों को दोनों टीमों की रणनीति का मुकाबला देखने को मिले।”
गुवाहाटी में पहली बार टेस्ट – कैसा होगा पिच का बर्ताव?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट गुवाहाटी (Guwahati) में खेला जाएगा, जहां पहली बार टेस्ट मैच आयोजित हो रहा है। यहां की कंडीशन नई है, इसलिए टीमों के लिए यह मैच रणनीतिक रूप से अहम साबित होगा। क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि पिच शुरू में बल्लेबाजी के लिए मददगार होगी, मगर समय के साथ स्पिनर्स की भूमिका बढ़ेगी।
टीम इंडिया ने सीखा सबक – अब “बनावटी पिच” नहीं, बल्लेबाजी पर फोकस
पिछले कुछ सालों में भारतीय बल्लेबाजों को अपने ही घर में विदेशी स्पिनर्स के सामने संघर्ष करना पड़ा है। खासकर न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में टीम इंडिया को टर्निंग ट्रैक पर उलझना पड़ा था।
इस बार टीम मैनेजमेंट ने फैसला लिया है कि किसी “बनावटी पिच (Custom Pitch)” की बजाय, नैचुरल विकेट पर बेहतर क्रिकेट खेला जाएगा। इससे यह भी साफ है कि टीम इंडिया अब अपनी बल्लेबाजी मजबूती पर भरोसा कर रही है।
फैंस को उम्मीद – कोलकाता में दिखेगा पुराना जलवा
क्रिकेट फैंस को इस मुकाबले से काफी उम्मीदें हैं। ईडन की मिट्टी से निकली गेंद का टर्न, गिल की कप्तानी और गेंदबाजों की रणनीति—सब कुछ मिलकर इस सीरीज को यादगार बना सकता है। खासकर जब टीम इंडिया पिछली गलतियों से सीख लेकर आगे बढ़ने को तैयार है, तो दर्शकों के लिए रोमांच दोगुना हो जाएगा।
