सीजी भास्कर, 11 मई। पाकिस्तान ने सीजफायर (India Pakistan War Ceasefire) लागू होने के कुछ घंटों बाद ही इसका उल्लंघन किया। उसने भारत के सीमावर्ती राज्यों के कई इलाकों पर ड्रोन अटैक किए, जिसे भारत के एयर डिफेंस ने नाकाम कर दिया। इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने पाकिस्तान पर निशाना साधा है।
अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर सहवाग ने एक प्रसिद्ध हिंदी मुहावरे का इस्तेमाल करते हुए पोस्ट किया, ‘कुत्ते की दुम टेढ़ी की टेढ़ी ही रहती है’।
बता दें कि यह कहावत, जो आम तौर पर बदलाव के लिए प्रतिरोधी लोगों या संस्थाओं का वर्णन करने के लिए इस्तेमाल की जाती है, को पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम (India Pakistan War Ceasefire) प्रतिबद्धताओं से पीछे हटने के रिकॉर्ड पर सीधा कटाक्ष माना जाता है। सहवाग को मुल्तान का सुल्तान कहा जाता है। उन्होंने मुलतान में तिहरा शतक बनाया था।
उधर, पाकिस्तान द्वारा सीजफायर (India Pakistan War Ceasefire) के उल्लंघन पर भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने नाराजगी जताई है।
उन्होंने कहा, आज शाम को भारत और पाकिस्तान के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस (DGMO) के बीच सहमति बनी थी। इसके बाद बीते कुछ दिनों से जारी मिलिट्री एक्शन को रोक दिया गया था।
लेकिन कुछ घंटों बाद ही पाकिस्तान की तरफ से समझौते का उल्लंघन किया गया। भारतीय सेना सीमा पर घुसपैठ का मजबूती से जवाब दे रही है। हम इस घुसपैठ की निंदा करते हैं। इन सबके लिए पाकिस्तान जिम्मेदार होगा। हम मानते हैं कि पाकिस्तान को इस स्थिति को ठीक तरह से समझे और इस घुसपैठ को तुरंत रोके।