सीजी भास्कर, 4 जनवरी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज (India Squad For IND vs NZ ODI Series) के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी है। टीम में श्रेयस अय्यर को शामिल किया गया है। वहीं, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह को मौका नहीं दिया गया है। इससे पहले माना जा रहा था कि टीम में दोनों ही प्लेयर्स को शामिल नहीं किया जाएगा।
टीम (India Squad For IND vs NZ ODI Series) में हार्दिक, बुमराह के अलावा मोहम्मद शमी को भी शामिल नहीं किया है। दरअसल, बीते कुछ दिनों से शमी बंगाल के लिए विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में खेल रहे हैं। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स में भी दावा किया गया है कि शमी को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में शामिल करना लगभग तय था। हालांकि, ऐसा हो नहीं पाया।
टीम इंडिया में होंगे प्लेयर्स
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान)*, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल।
मालूम हो कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इसकी शुरुआत 11 जनवरी से होगी। पहला मैच वडोदरा में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मैच 14 जनवरी को राजकोट में होगा। जबकि, तीसरा और अंतिम मैच 18 जनवरी को इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में होगा।


