सीजी भास्कर 15 सितम्बर: India vs Pakistan Asia Cup 2025 मुकाबले के दौरान टॉस पर हुई घटना ने सबको चौंका दिया. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया. मैच के बाद भी भारतीय टीम ने पारंपरिक हैंडशेक से परहेज किया. पत्रकारों से बातचीत में सूर्या ने कहा— “कुछ बातें खेल भावना (Sportsmanship) से भी ऊपर होती हैं. यह फैसला हमने सोच-समझकर लिया.”
Pahalgam Victims के नाम समर्पित जीत
पोस्ट मैच सेरेमनी में सूर्यकुमार यादव ने साफ किया कि यह जीत Pahalgam Victims और हमारे Armed Forces के नाम है. उन्होंने कहा— “हम पहलगाम के पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं. हमारी एकजुटता सिर्फ शब्दों में नहीं, बल्कि मैदान पर भी दिखनी चाहिए. यही वजह है कि यह जीत हमने अपने सुरक्षा बलों को समर्पित की.”
BCCI और सरकार से मिली हरी झंडी
सूर्या ने यह भी बताया कि पाक खिलाड़ियों से हाथ न मिलाने का फैसला टीम का व्यक्तिगत नहीं था, बल्कि सरकार और क्रिकेट बोर्ड की मंजूरी के साथ लिया गया कदम था. “हम यहां सिर्फ क्रिकेट खेलने आए थे, लेकिन हालात को नज़रअंदाज़ करना आसान नहीं था,” सूर्या ने कहा. इस बयान से यह साफ हो गया कि मामला सिर्फ Sportsmanship का नहीं, बल्कि एक बड़े संदेश का हिस्सा था.
सोशल मीडिया से बनाई दूरी
सूर्यकुमार ने खुलासा किया कि टीम ने पहले ही तय कर लिया था कि वे सोशल मीडिया पर होने वाले विवादों से दूरी बनाएंगे. “हमने दुबई पहुंचते ही यह फैसला लिया था कि बाहर की आवाज़ों से कम से कम 70-80% दूरी बनाएंगे. यही वजह है कि हम साफ दिमाग़ से मैदान पर उतर पाए,” उन्होंने कहा. टीम का मानना था कि इससे उनकी Planning और Execution दोनों मजबूत होंगे.
अप्रैल का हमला और बढ़ता तनाव
गौरतलब है कि इसी साल अप्रैल में Pahalgam Attack ने पूरे देश को झकझोर दिया था. आतंकियों ने निर्दोष लोगों को निशाना बनाया, जिसमें कई मासूमों की जान चली गई. इसके बाद भारत ने Operation Sindoor चलाकर जवाब दिया. इस घटना से दोनों देशों के बीच तनाव और गहरा हो गया था. ऐसे में Asia Cup के इस हाई-प्रोफाइल मैच पर शुरू से ही बहिष्कार की मांग होती रही.
मैच का नतीजा और Surya की बल्लेबाज़ी
मैदान पर भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर करारा जवाब दिया. पाकिस्तान की पूरी टीम 127 रन पर सिमट गई, जिसके बाद भारत ने लक्ष्य 25 गेंदें शेष रहते ही हासिल कर लिया. सूर्यकुमार यादव नाबाद 47 रन बनाकर लौटे और India vs Pakistan Asia Cup 2025 मुकाबले के हीरो बने.
