सीजी भास्कर, 24 नवंबर। नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (India vs South Africa Raipur ODI) तीन दिसंबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे वनडे मैच की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है। रांची में पहला मैच खत्म होने के बाद दोनों टीमें 1 दिसंबर की सुबह रायपुर पहुंचेंगी और नवा रायपुर के लग्जरी होटल मेफेयर रिज़ॉर्ट में ठहरेंगी। सुरक्षा और गोपनीयता को ध्यान में रखते हुए टीमों के लिए अलग-अलग फ्लोर आरक्षित किए गए हैं।
दोनों टीमों का 2 दिसंबर को अलग-अलग समय पर अभ्यास सत्र निर्धारित है। बीसीसीआई के ऑफिशियल क्यूरेटर ने पिच की तैयारियां पूरी कर ली हैं, जो तेज गेंदबाजों और स्पिनरों दोनों के लिए संतुलित मानी जा रही है।
छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ के अनुसार खिलाड़ियों को होटल में कॉन्टिनेंटल के साथ छत्तीसगढ़ी पारंपरिक भोजन भी परोसा जाएगा, जिसके लिए विशेष मेन्यू तैयार किया गया है। सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी प्रशासन और पुलिस को सौंपी गई है, जबकि निजी गार्ड और बाउंसर भी तैनात किए जाएंगे ताकि खिलाड़ियों और दर्शकों की सुरक्षा में कोई कमी न रहे।
स्टेडियम में पार्किंग, बैरिकेडिंग, एंट्री गेट मैनेजमेंट, सीटिंग प्लान और इमरजेंसी रूट को अंतिम रूप दिया जा रहा है। दर्शकों की सुविधा के लिए कुर्सियों को हाई-प्रेशर मशीन से साफ किया गया है। (India vs South Africa Raipur ODI) शनिवार को हुई सचिव-स्तरीय बैठक में पुलिस, नगर निगम, लोक निर्माण विभाग, जिला प्रशासन और स्टेडियम प्रबंधन को मैच से संबंधित जिम्मेदारियां सौंप दी गईं।
स्टेडियम हैंडओवर प्रक्रिया तेज
अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम को छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ (CGCA) को 30 वर्ष की लीज पर देने का एमओयू हाल ही में हुआ है। स्टेडियम का औपचारिक हैंडओवर अगले सप्ताह तक पूरा होने की संभावना है। इससे पहले पीडब्ल्यूडी द्वारा 120 टॉयलेट, वॉटर सप्लाई, फॉल्स सीलिंग और 50 कॉर्पोरेट बॉक्स सीटों को अपग्रेड किया जा रहा है। हैंडओवर के बाद CGCA ग्राउंड मैनेजमेंट, पवेलियन ब्लॉक सुधार और क्रिकेट इंफ्रास्ट्रक्चर को अपग्रेड करने पर काम करेगा।
(India vs South Africa Raipur ODI) कब पहुंचेगी टीमें
- 1 दिसंबर सुबह—रायपुर आगमन
- मेफेयर रिज़ॉर्ट में ठहराव
- 2 दिसंबर—अलग-अलग समय पर अभ्यास
3 दिसंबर—IND vs SA दूसरा वनडे
- स्टेडियम की सभी तैयारियां पूरी
- पिच रिपोर्ट—बैलेंस्ड विकेट
- दर्शकों के लिए सुरक्षा व पार्किंग प्लान सक्रिय
