सीजी भास्कर 3 अगस्त
मध्यप्रदेश — सतना शहर के पॉश इलाके चाणक्यपुरी में रविवार सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब नकाबपोश बदमाशों ने एक व्यापारी के घर पर अंधाधुंध गोलियां बरसा दीं। यह सनसनीखेज वारदात सुबह 9 बजे के करीब हुई, जब व्यापारी भागवत गुप्ता अपने पूरे परिवार के साथ घर पर मौजूद थे।
कैसे हुआ हमला?
- दो गाड़ियों में सवार होकर आए उत्तर प्रदेश नंबर प्लेट वाले संदिग्ध
- घर के बाहर और अंदर तक तीन गोलियों के कारतूस मिले
- दीवार में छेद कर गोली अंदर तक घुसी, लेकिन सौभाग्य से कोई घायल नहीं हुआ
- घटना के बाद इलाके में हड़कंप, स्थानीय लोगों में दहशत
पुलिस और FSL की जांच
घटना की सूचना मिलते ही कोलगवा थाना की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी सुदीप सोनी ने खुद मौके का निरीक्षण किया और फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की टीम के साथ मिलकर साक्ष्य जुटाए। पुलिस को मौके से दो बुलेट कारतूस घर के अंदर और एक बाहर मिला है।
पुराना जमीनी विवाद हो सकता है वजह?
भागवत गुप्ता के परिजनों ने पिछले दिनों संभावित खतरे को लेकर पुलिस को सूचना दी थी। उनका कहना है कि यह हमला गुप्ता पैलेस से जुड़े पुराने जमीनी विवाद से संबंधित हो सकता है। परिवार को पूर्व विवाद में शामिल लोगों पर शक है और उन्होंने उनका नाम जांच में शामिल करने की मांग की है।
पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई
- एसपी आशुतोष गुप्ता के निर्देश पर स्पेशल टीम का गठन
- साइबर सेल एक्टिव, संदिग्ध नंबरों की निगरानी शुरू
- सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं
- मुखबिर तंत्र अलर्ट, संदिग्धों से पूछताछ तेज
- गश्त बढ़ा दी गई है और व्यापारी परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई गई है
सीएसपी देवेंद्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में यह ऑपरेशन चल रहा है, जिसमें जांच के हर पहलू पर गहराई से काम हो रहा है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।