सीजी भास्कर 18 नवम्बर मध्य प्रदेश के इंदौर के शिवाजी नगर इलाके में सामने आया Indore Youth Suicide Case लगातार नए खुलासे कर रहा है। 22 वर्षीय अभिषेक प्रजापत की घर के अंदर फांसी से लटकी लाश मिलने के बाद परिवार जहां शुरू से ही शक जता रहा था, वहीं अब वायरल हुआ एक वीडियो पूरी घटना को अलग मोड़ दे रहा है।
यह वीडियो घटना से दो दिन बाद सामने आया और इसमें अभिषेक की गर्लफ्रेंड खुद को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करती दिखाई दे रही है। वीडियो ने परिवार के संदेह को और गहरा कर दिया है।
वीडियो में तलवार और फंदा लेकर धमकाती दिखी युवती, युवक कर रहा था शांत करने की कोशिश
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि युवती कभी पंखे से लटके फंदे को अपनी गर्दन में डालने की कोशिश करती है, और कभी तलवार (Toxic Relationship Pressure) अपने गले व पेट पर टिकाकर धमकी देती है—“अगर तुमने मुझे छोड़ा, तो मैं अपनी जान दे दूंगी।”
वीडियो में अभिषेक लगातार उसे समझाने की कोशिश करता नजर आता है। परिवार का कहना है कि लड़की की ऐसी हरकतें नया नहीं थीं—वह लंबे समय से इसी तरह दबाव बनाती थी।
घरवालों का दावा है कि इस लगातार मानसिक तनाव ने अभिषेक को भीतर से तोड़ दिया था।
पिता ने लगाए गंभीर आरोप—मारपीट, धमकियों और झूठी शिकायतों ने तोड़ दिया बेटा
अभिषेक के पिता रामहित प्रजापत ने यह भी आरोप लगाया कि युवती और उसके घर वालों का रवैया बेहद आक्रामक था। उन्होंने कहा कि लड़की के परिवार ने कई बार अभिषेक से मारपीट की, ताकि वह रिश्ता तोड़ दे।
Family Allegations के अनुसार, युवती की ओर से वीडियो कॉल पर तलवार, फंदा या खुद को चोट पहुँचाने जैसी हरकतें आम हो चुकी थीं। इन घटनाओं से अभिषेक लगातार डर और दबाव में रहता था।
पिता ने यह भी बताया कि कुछ समय पहले लड़की के परिवार ने झूठी शिकायत देकर अभिषेक को पुलिस चौकी में बंद करवाया था। बहुत कोशिशों के बाद वह छूटा। पुलिस ने भी तब उसे दूरी बनाए रखने की सलाह दी थी।
सुसाइड से ठीक पहले गर्लफ्रेंड से हुई चैट, मोबाइल फोन जांच का मुख्य आधार
14 नवंबर की शाम अभिषेक की छोटी बहन ने उसे फंदे से लटका देखा। घरवालों को यकीन है कि यह मामला सिर्फ अकेलेपन या तनाव का नहीं, बल्कि एक Digital Evidence Inquiry वाली गहरी कहानी है।
परिवार का कहना है कि मरने से ठीक पहले भी अभिषेक अपनी गर्लफ्रेंड से बात कर रहा था। यही कारण है कि उसके मोबाइल, चैट, रिकॉर्डिंग और कॉल इतिहास की जांच अब इस केस का सबसे अहम हिस्सा बन चुकी है।
पुलिस ने मोबाइल जब्त कर लिया है और जांच टीम वायरल वीडियो की फॉरेंसिक जांच करा रही है। अधिकारियों के अनुसार, रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।
