सीजी भास्कर, 10 जुलाई। शिकायत मिलने पर एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाया और दरोगा को रिश्वत की रकम देने के लिए आज सुबह धरदबोचा।
मामला झांसी अंतर्गत मऊरानीपुर के अंबेडकर चौराहे के पास का है। जैसे ही 15000 रुपये दरोगा को थमाए, एंटी करप्शन टीम ने दरोगा विनीत कुमार को पकड़ लिया।
आरोपी दारोगा को एंटी करप्शन टीम प्रेम नगर थाने लाकर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने में जुटी है।
एंटी करप्शन टीम प्रभारी के मुताबिक दरोगा विनीत कुमार थाना मऊरानीपुर के मैलोनी गांव के एक मामले को निपटाने की एवज में पीड़ित पक्ष से 15000 रुपये की रिश्वत मांग रहा था।
https://www.facebook.com/share/v/1E3Cjwpnhe/?mibextid=oFDknk
शिकायत मिलने पर एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाया। दरोगा को रिश्वत की रकम देने के लिए गुरुवार सुबह मऊरानीपुर के अंबेडकर चौराहे के पास बुलाया। जैसे ही 15000 रुपये पीड़ित द्वारा दरोगा को थमाए गए, एंटी करप्शन टीम ने दरोगा विनीत कुमार को पकड़ लिया।
मौके पर उसके हाथ धुलवाने से लाल रंग छूटा। आरोपी दारोगा को प्रेम नगर थाने में अग्रिम कार्रवाई के लिए लाया गया है।