सीजी भास्कर, 20 सितंबर। iPhone 17 सीरीज मार्केट में आते ही ग्राहकों के बीच चर्चा का विषय बन गई है। 9 सितंबर को लॉन्च (iPhone Air Camera Bug) और 19 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध हुए इस नए मॉडल के अनुभव अब धीरे-धीरे सामने आने लगे हैं। जहां एक ओर डिज़ाइन और परफॉर्मेंस की खूब तारीफ हो रही है, वहीं दूसरी ओर iPhone Air मॉडल के कैमरा को लेकर शिकायतें भी सामने आई हैं।
फोटो में दिखी अजीब गड़बड़ी
एक टेक जर्नलिस्ट ने रिव्यू के दौरान सबसे पहले iPhone Air (iPhone Air Camera Bug) के कैमरा में यह समस्या नोटिस की। कॉन्सर्ट इवेंट की तस्वीरें खींचते समय उन्होंने पाया कि हर 10 में से एक फोटो में या तो कुछ हिस्सा काला हो जाता है, या फिर अजीब आकार के बॉक्स और सफेद लकीरें दिखाई देती हैं। यह समस्या खासतौर पर LED डिस्प्ले की तस्वीरें कैप्चर करते समय सामने आ रही है।
कंपनी ने माना बग
शिकायतें बढ़ने के बाद Apple (iPhone Air Camera Bug) ने भी इस तकनीकी खामी को स्वीकार किया है। कंपनी का कहना है कि यह समस्या किसी हार्डवेयर से जुड़ी नहीं है, बल्कि एक सॉफ्टवेयर बग है। यह केवल कुछ खास लाइटिंग कंडीशन में ही प्रभाव डालता है। Apple ने आश्वासन दिया है कि अगले सॉफ्टवेयर अपडेट में इस समस्या को फिक्स कर दिया जाएगा। हालांकि, यह अपडेट कब रोलआउट होगा, इसकी कोई निश्चित तारीख फिलहाल सामने नहीं आई है।
सबसे पतला iPhone बना Air मॉडल
इस बार Apple ने iPhone 17 सीरीज में नया बदलाव करते हुए Plus मॉडल की जगह iPhone Air पेश किया है। 5.6mm मोटाई के साथ यह अब तक का सबसे पतला iPhone माना जा रहा है। इसमें 6.5 इंच की ProMotion डिस्प्ले, रियर पर 48MP का सिंगल कैमरा और फ्रंट में 18MP का सेंटर स्टेज कैमरा दिया गया है। यह फोन A19 Pro चिपसेट पर आधारित है और भारत में इसकी शुरुआती कीमत 1,19,900 रुपये रखी गई है।
इस बग के बावजूद iPhone Air अपने डिजाइन और परफॉर्मेंस के कारण यूजर्स को आकर्षित कर रहा है। कंपनी का मानना है कि अपडेट आने के बाद यह समस्या पूरी तरह खत्म हो जाएगी और यूजर्स को कैमरा क्वालिटी का बेहतरीन अनुभव मिलेगा।


