सीजी भास्कर 18 जुलाई
कोलकाता:
IPL 2025 में बेहद महंगे दाम में खरीदे गए वेंकटेश अय्यर का प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया, जिसके बाद अब उनके KKR से बाहर होने की अटकलें तेज हो गई हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो वेंकटेश IPL 2026 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की जर्सी में नजर आ सकते हैं. ये वही टीम है जिसने IPL 2025 में विकेटकीपर बल्लेबाज़ इशान किशन को 11.25 करोड़ रुपये में खरीदा था.
वेंकटेश अय्यर का फीका प्रदर्शन
IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में KKR ने वेंकटेश को ₹23.75 करोड़ की रिकॉर्ड रकम देकर टीम में शामिल किया था, लेकिन उनका फॉर्म बेहद निराशाजनक रहा. उन्होंने 11 मैचों में सिर्फ 142 रन बनाए, जिसमें केवल एक अर्धशतक शामिल था. उनका औसत रहा 20.28 और स्ट्राइक रेट 139.21. उन्हें पूरे सीजन गेंदबाज़ी का मौका तक नहीं मिला.
वेंकटेश अय्यर 2021 से KKR का हिस्सा रहे हैं, लेकिन 2025 का प्रदर्शन शायद उनके KKR करियर का अंत बन जाए.
SRH की नजर अब वेंकटेश पर, इशान की हो सकती है छुट्टी?
SRH ने पिछले सीजन में इशान किशन को विकेटकीपर के तौर पर खरीदा था. हालांकि, शुरुआती मैच में शतक लगाने के बाद उनका बल्ला ठंडा पड़ गया. 14 मैचों में 354 रन बनाकर इशान का औसत 35.40 रहा, जिसमें सिर्फ एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है.
अब SRH टीम मैनेजमेंट इशान को रिलीज करने और उनकी जगह वेंकटेश अय्यर को शामिल करने पर विचार कर रहा है. अगर ऐसा होता है, तो IPL 2026 में बड़ा ट्रांसफर देखने को मिल सकता है.
IPL 2026 में दिखेगा बड़ा फेरबदल?
SRH और KKR दोनों ही फ्रेंचाइजी अपनी टीमों को मजबूत करने की कोशिश में हैं. KKR जहां नए ऑलराउंडर की तलाश में होगा, वहीं SRH को भी मिडिल ऑर्डर और फिनिशिंग विकल्प चाहिए. वेंकटेश की ऑलराउंड क्षमता और अनुभव SRH को फायदा पहुंचा सकता है – बशर्ते वो फॉर्म में लौटें.