सीजी भास्कर, 10 सितम्बर। इन दिनों एक वायरल वीडियो की वजह से सुर्खियों में है। जबलपुर (Jabalpur) की सियासत बरगी विधानसभा क्षेत्र के विधायक नीरज सिंह का जन्मदिन समर्थकों ने धूमधाम से मनाया।
इस दौरान का एक वीडियो सामने आया, जिसमें Jabalpur MLA Birthday Sword Cake Cutting करते दिखाई दे रहे हैं।
समारोह में तलवार का इस्तेमाल बना चर्चा का विषय
वीडियो में साफ दिख रहा है कि विधायक पहले म्यान से तलवार निकालते हैं। फिर समर्थकों के बीच खड़े होकर उसी तलवार से केक काटते हैं।
जैसे ही तलवार से केक कटा, वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। पूरा माहौल उत्सव जैसा था, लेकिन सोशल मीडिया पर ये वीडियो सामने आते ही मामला चर्चा का विषय बन गया।
सोशल मीडिया पर बंटे विचार
जैसे ही Jabalpur MLA Birthday Sword Cake Cutting (तलवार से केक काटने का वीडियो) वायरल हुआ, लोगों की प्रतिक्रियाएं दो हिस्सों में बंट गईं।- कुछ यूजर्स ने इसे “रॉयल स्टाइल” और परंपरागत अंदाज बताते हुए सराहा।
एक यूजर ने टिप्पणी की – “कानून सिर्फ आम लोगों के लिए है, नेताओं के लिए नहीं।”
वहीं, कई लोगों ने आलोचना करते हुए लिखा कि –
अगर कोई आम नागरिक तलवार लेकर इस तरह सार्वजनिक जगह पर केक काटता, तो पुलिस तत्काल कार्रवाई करती।
नेताओं पर दोहरे मापदंडों का आरोप
इस घटना ने एक बार फिर राजनीति और कानून के बीच के “दोहरे मानदंड” (double standards) पर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोगों का कहना है कि जब छोटी-छोटी बातों पर आम नागरिकों पर कार्रवाई होती है।
तो जनप्रतिनिधियों को भी कानून का पालन करना चाहिए।
समर्थकों का तर्क और प्रशासन की चुप्पी
दूसरी ओर, विधायक समर्थकों का कहना है कि तलवार का इस्तेमाल महज प्रतीकात्मक था। इसमें किसी भी तरह की अवैधानिक गतिविधि नहीं हुई। उनका कहना है कि जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए यह एक पारंपरिक तरीका था।
हालांकि, अब तक प्रशासन या पुलिस की ओर से इस पूरे मामले पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। (Jabalpur MLA Birthday Sword Cake Cutting)
सोशल मीडिया पर वीडियो लगातार वायरल हो रहा है। यह मुद्दा राजनीति के गलियारों से लेकर आम जनता तक बहस का विषय बना हुआ है।

