सीजी भास्कर, 12 दिसंबर। भाजपा सांसद जगदम्बिका पॉल (Jagadambika Paul) ने कहा SIR को लेकर लगातार जो आरोप लगाए जा रहे हैं, चाहें वे राहुल गांधी की ओर से हों या विपक्ष के लोगों की ओर से, उन्हें कम से कम इस बात को सोचना चाहिए कि 5 बार SIR कांग्रेस-UPA की सरकार में भी हो चुका है। ये चुनाव आयोग का दायित्व है कि चुनाव निष्पक्ष हो।
इसके लिए जब तक मतदाता सूची शुद्ध, पारदर्शी नहीं होगी तब तक ऐसा संभव नहीं है। 6 राज्यों के लिए चुनाव आयोग ने समयसीमा को बढ़ाने का फैसला किया। यदि देश में कोई रोहिंग्या, बांग्लादेशी या विदेशी हैं या अवैध रूप से मतदाता बने हैं तो उनके नाम को डिलीट किया जाएगा। जाहिर बात है कि इस देश का भविष्य कोई बाहर का व्यक्ति तय नहीं करेगा।
भाजपा सांसद जगन्नाथ सरकार ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान Jagadambika Paul पर कहा ममता बनर्जी की मानसिक स्थिति अभी ठीक नहीं है। कम्युनिस्ट वादी सोच के आरोप वे भाजपा को लेकर लगा रही हैं।
ये आरोप भाजपा पर लगाना ठीक नहीं है क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी ने नेताजी की प्रतिमा लगाई, उन्हें सम्मान दिया, ईश्वर चंद्र विद्यासागर की प्रतिमा को TMC ने नुकसान पहुंचाया ताकि वे भाजपा पर आरोप लगा सकें। ऐसे में ममता बनर्जी के सभी आरोप बेबुनियाद हैं ।
राजस्थान सरकार में मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा वोटर लिस्ट का गहन पुनरीक्षण समय-समय पर होता है और इससे हर मतदाता को फायदा पहुंचेगा। कोई भारतीय नागरिक है, मतदान देने की योग्यता रखता है उसके नाम जुड़ेंगे लेकिन जो भारतीय नागरिक नहीं हैं, घुसपैठिया है और मतदान Jagadambika Paul की योग्यता नहीं रखता है उसका नाम हट जाएगा। यह किसी का नाम काटने का कार्य नहीं है।
केवल अभी तक फॉर्म A एकत्रित किए गए हैं, अब उसकी फीडिंग हो रही है। जिनका नाम रह जाता है, कट जाता है या नहीं जुड़ता है तो आपत्ति दर्ज करवाने का भी समय दिया गया है। ऐसे में कांग्रेस के पास किसी तरह का कोई मुद्दा नहीं है और उनकी जो दिल्ली में तथाकथित रैली है उसमें लोग जुड़ने वाले नहीं हैं। मेरा मानना है कि कांग्रेस का SIR को लेकर दिल्ली में जो आंदोलन होने जा रहा है वह पूरी तरह से विफल होगा। जनता उनके साथ नहीं जुड़ेगी।
भाजपा सांसद शशांक मणि ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर कहा, “यह SIR का प्रकरण है। यह चुनाव आयोग कराता है। इसमें ममता बनर्जी और भाजपा हस्तक्षेप नहीं कर सकती है, हमारे संविधान में चुनाव आयोग का स्थान बहुत अलग है। मैं ममता बनर्जी से कहना चाहता हूं कि इस प्रकार के बेबुनियाद आरोप न लगाए, घुसपैठियों से आपका(ममता बनर्जी) राजनीतिक उल्लू सीधा होता है।


