सीजी भास्कर, 17 सितंबर। जम्मू-कश्मीर के राजौरी क्षेत्र में सुरक्षाबलों का वाहन असंतुलित होकर खाई में गिर गया, जिससे कई जवान घायल हो गए हैं। इन सभी घायल जवानों को राजौरी के आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इससे पहले भी ऐसे कई बार हादसे हो चुके हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जम्मू कश्मीर में राजौरी के मंजाकोट क्षेत्र में सड़क किनारे जा रहा सुरक्षाबलों का वाहन गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में 6 कमांडो घायल हो गए हैं, जबकि दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। शाम को हुए इस हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। वहीं बचाव कर्मियों का दल आनन-फानन में आ गया और जवानों को बाहर निकाला। इसके बाद सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।