सीजी भास्कर, 05 नवंबर। जिले के कापुटोली गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। घरेलू विवाद (Jashpur Murder Case) ने ऐसी भयावह शक्ल ली कि बेटे ने ही अपनी मां को बेरहमी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी बेटे सुंदर साय (21) को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना सन्ना थाना क्षेत्र की है। पुलिस के अनुसार, दो नवंबर को ग्रामीण सुलेंद्र राम ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 21 अक्टूबर को जब वह खेत में काम कर रहा था, तभी उसे अपनी बड़ी मां गेंदी बाई के घर से जोर-जोर से झगड़े की आवाज सुनाई दी। वह तुरंत वहां पहुंचा तो देखा कि गेंदी बाई खून से लथपथ ज़मीन पर पड़ी थीं और उनका बेटा सुंदर साय गुस्से में उन्हें लगातार लात-घूंसों से मार रहा था।
ग्रामीणों ने किसी तरह बीच-बचाव कर घायल महिला को उठाया और पास के सन्ना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (Jashpur Murder Case) ले गए। वहां से डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर होने पर उन्हें अंबिकापुर और फिर रायपुर रेफर किया। लेकिन रायपुर लौटते वक्त रास्ते में ही गेंदी बाई की सांसें थम गईं।
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर मामला दर्ज किया और आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि मां-बेटे के बीच घर के खर्च और संपत्ति को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था।
एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि यह घटना सामाजिक और पारिवारिक विघटन का दुखद (Jashpur Murder Case) उदाहरण है। आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
गांव में इस घटना के बाद मातम पसरा हुआ है। ग्रामीणों ने कहा कि गेंदी बाई गांव में सबकी मदद किया करती थीं, किसी ने सोचा भी नहीं था कि वही अपने बेटे के हाथों मारी जाएंगी।
