सीजी भास्कर, 30 अक्टूबर। आइआइटी, एनआइटी और ट्रिपल आइटी सहित देशभर के इंजीनियरिंग कालेजों में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई मेन)-2026 के पहले सत्र के लिए आवेदन करने का काम 31 अगस्त शुक्रवार से शुरू हो सकता है। गुरुवार देर रात तक इसकी अधिसूचना जारी हो सकती है। वहीं जेईई मेन (JEE Main 2026 Registration) पहले सत्र की परीक्षा 21 से 30 जनवरी के बीच होगी, जबकि हफ्तेभर में इसके परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। अकेले आइआइटी में दाखिला लेने वाले छात्रों को जेईई मेन के बाद जेईई एडवांस की परीक्षा भी देनी होती है, जिसके लिए चयन जेईई मेन की रैंक से ही किया जाता है।
जेईई मेन का आयोजन कराने वाली नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन के पहले और दूसरे सत्र के लिए पहले ही कार्यक्रम घोषित कर दिया है। जिसमें पहले सत्र के लिए आवेदन लेने का काम अक्टूबर से शुरू करने की बात कही गई थी। पिछले साल जेईई मेन के पहले सत्र के लिए आवेदन लेने की प्रक्रिया 28 अक्टूबर से शुरू की गई थी। एनटीए से जुड़े सूत्रों की मानें तो गुरुवार देर रात तक इसे लेकर अधिसूचना जारी हो जाएगी।
एनटीए के मुताबिक, जेईई मेन (JEE Main 2026 Registration) दूसरे सत्र के लिए आवेदन की प्रक्रिया जनवरी 2026 के अंतिम सप्ताह से शुरू होगी, जबकि दूसरे सत्र की परीक्षा एक से दस अप्रैल 2026 के बीच होगी। इस दौरान छात्र दोनों ही सत्रों में हिस्सा ले सकते हैं। हालांकि, अंतिम रैंक का निर्धारण उस सत्र के अंक से होगा जिसमें उम्मीदवार का सर्वाधिक स्कोर होगा।
एनटीए के मुताबिक, दो सत्रों में आयोजित होने वाली यह परीक्षा पूरी तरह कंप्यूटर आधारित होगी। इस बार परीक्षा केंद्रों की संख्या में भी बढ़ोतरी की गई है, ताकि छात्रों को परीक्षा देने के लिए घर से दूर न जाना पड़े। वहीं, उच्च स्तरीय कमेटी की सिफारिश के बाद एनटीए ने इस बार जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक की सहमति के आधार पर सिर्फ सरकारी स्कूलों और कॉलेजों को ही परीक्षा केंद्र बनाने का फैसला लिया है।
जेईई मेन (JEE Main 2026 Registration) के दोनों सत्रों में औसतन करीब 15 लाख छात्र हिस्सा लेते हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि इस बार एनटीए की तकनीकी तैयारी और सख्त मॉनिटरिंग से परीक्षा प्रक्रिया और भी पारदर्शी और सुगम होगी। छात्रों को सलाह दी गई है कि वे आवेदन करने से पहले आधिकारिक वेबसाइट www.jeemain.nta.ac.in पर विस्तृत दिशा-निर्देश अवश्य पढ़ें, ताकि किसी प्रकार की त्रुटि न हो।
