सीजी भास्कर, 04 मई : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के पतरापाली स्थित जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (Jindal Factory In Raigarh) के ब्लास्ट फर्नेस में शनिवार रात एक मजदूर की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। मृतक की पहचान विजय बहादुर (निवासी आजमगढ़, यूपी) के रूप में हुई है, जो पिछले 15 वर्षों से जिंदल कंपनी में विभिन्न ठेकेदारों के अधीन काम कर रहा था। हाल में वह क्वीस कैफे नामक कंपनी के अंडर कार्यरत था।
बताया गया कि विजय बहादुर रात 10 बजे से सुबह 6 बजे की शिफ्ट में काम कर रहा था। ड्यूटी के दौरान उसने सीने में दर्द की शिकायत की और आराम करने चला गया। कुछ देर बाद जब साथी कर्मचारी उसे देखने पहुंचे तो वह अचेत अवस्था में जमीन पर पड़ा मिला। तत्काल उसे जिंदल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलने पर कोतरा रोड पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी। वहीं मजदूर संगठन इंटक के सदस्य मौके पर पहुंचे और विरोध जताया। आरोप है कि कंपनी (Jindal Factory In Raigarh) मृतक का शव प्लास्टिक में लपेटकर सीधे परिजनों को सौंपने की तैयारी कर रही थी, लेकिन विरोध के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।
मृतक के परिजन और इंटक नेता कंपनी (Jindal Factory In Raigarh) से 5 लाख रुपये मुआवजे की मांग कर रहे थे। विरोध के बाद कंपनी ने 2 लाख रुपये नकद, 70 हजार रुपये अंत्येष्टि सहायता और शव को एंबुलेंस से घर तक पहुंचाने की सहमति दी, तब जाकर मामला शांत हुआ।