28 अप्रैल 2025 :
Jitan Ram Manjhi News: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है. मुलाकात के दौरान क्या कुछ बातें हुई हैं इसकी जानकारी केंद्रीय मंत्री ने मीडिया को दी है. सोमवार (28 अप्रैल) को पत्रकारों से बातचीत में जीतन राम मांझी ने कहा, “अमित शाह जी से जब से मंत्रिमंडल बनी है तब से यह पहली मुलाकात थी. ऐसे मीटिंग में, संसद में, बातें होती रहती थीं. औपचारिक रूप से घर पर जाकर नहीं मिले थे. मिलने का समय दिया गया था. आज समय फिक्स किया गया था.”
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, “मंत्रिमंडल में मुझे शामिल करने के लिए मैंने आभार व्यक्त किया. बिहार में कैसा चल रहा है इस पर बात हुई. तो हमने कहा कि बिहार में जो भी हो एनडीए की सरकार बनेगी. वहां चिंता करने की जरूरत नहीं है.”
सीट बंटवारे को लेकर नहीं हुई कोई बात
एक सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री ने पत्रकारों से कहा, “आप लोग बार-बार सीट को लेकर बात कर रहे हैं, उनसे (अमित शाह) सीट को लेकर कोई बात नहीं हुई. बात होती अगर संजय जायसवाल से हमारी बात नहीं हो गई होती तब हम बात कर सकते थे. संजय जायसवाल से पांच दिन छह दिन पहले बात हुई है कि जून के अंत में या जुलाई में हम लोग एनडीए के लोग बैठेंगे और बिहार में सीटों के बंटवारे के संबंध में बातें होंगी. इसलिए गृह मंत्री से सीट बंटवारे को लेकर कोई बात नहीं हुई.”
बता दें कि बिहार में इसी साल (2025) विधानसभा का चुनाव है. एक तरफ इंडिया गठबंधन में शामिल दलों की बैठक हो रही हैं तो दूसरी ओर एनडीए में शामिल पार्टियां भी अधिक से अधिक सीटों पर लड़ने के लिए दावा ठोक रही हैं. केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने पिछले महीने (मार्च) में ही एक कार्यक्रम में कहा था कि उनकी पार्टी को एनडीए में कम से कम 40 सीट मिलनी चाहिए. वे गया के शेरघाटी में ‘गरीब चेतना सम्मेलन’ को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने शेरघाटी सीट पर भी दावा ठोका था. खैर देखना होगा कि मांझी को कितनी सीटें एनडीए में मिलती हैं.