सीजी भास्कर, 16 सितंबर। शिक्षित युवाओं के लिए रोजगार (Job Fair) की नई राह खुलने जा रही है। जिले में ऐसा अवसर आने वाला है, जिसकी तैयारी लंबे समय से की जा रही थी। इसमें निजी क्षेत्र के कई नामी संस्थान सीधे जुड़ने जा रहे हैं। आयोजन की तारीख और स्थान तय कर दिया गया है, और युवाओं को इसमें अपनी किस्मत आज़माने का मौका मिलेगा।
कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर होने वाले इस रोजगार (Job Fair) आयोजन में युवाओं को एक ही मंच पर कई कंपनियों से जुड़ने का अवसर मिलेगा। जानकारी के मुताबिक इसमें अप्रेंटिसशिप से लेकर विभिन्न सेक्टरों की नौकरियां शामिल की गई हैं। यह आयोजन (Job Fair) युवाओं को सीधे निजी संस्थानों तक पहुंच बनाने का माध्यम बनेगा।
जिला रोजगार अधिकारी सुश्री मनोरमा भगत ने बताया कि अलग-अलग संस्थानों से जुड़कर युवाओं को रोजगार देने की यह अनोखी पहल है। इसमें आईटी सेक्टर, हॉस्पिटल, बीमा, फायर सेफ्टी सिक्योरिटी, फूड प्रोसेसिंग और इंडस्ट्रीज़ सहित कई क्षेत्रों में अवसर मिलेंगे। यहां पर (Job Fair) के माध्यम से युवाओं को 7 हजार से लेकर 35 हजार रुपये तक का वेतन पाने का मौका मिलेगा।
यह जिला स्तरीय (Job Fair) 18 सितम्बर 2025 को बलौदाबाजार जिले के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, बलौदाबाजार में सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित होगा। इस आयोजन में निजी क्षेत्र के 28 नियोजक 1236 पदों के लिए और 3 नियोजक 222 अप्रेंटिसशिप पदों के लिए भर्ती करेंगे। कार्यक्षेत्र बलौदाबाजार, भाटापारा, खोखली, सुरजपुरा, कसडोल, सिमगा, कुकरदी रवान, रावन, सण्डी, तिल्दा, रायपुर, रायगढ़ और संपूर्ण छत्तीसगढ़ रहेगा।
इच्छुक अभ्यर्थियों को रोजगार हेतु अपने सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र, रोजगार पंजीयन (Job Fair), निवास, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की मूल व छायाप्रति के साथ पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ्स लेकर उपस्थित होना होगा। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय बलौदाबाजार में संपर्क किया जा सकता है या दूरभाष नम्बर 0772729943 पर जानकारी ली जा सकती है।