सीजी भास्कर, 18 सितंबर। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र, अडावाल, जगदलपुर आगामी मंगलवार 23 सितंबर को एक बड़ा प्लेसमेंट कैंप (Job Fair Recruitment) आयोजित कर रहा है। इस आयोजन में निजी क्षेत्र की कुल 92 रिक्तियों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी सुबह 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित होकर साक्षात्कार दे सकते हैं।
प्रवेश और आवेदन प्रक्रिया
उम्मीदवार रोजगार विभाग के पोर्टल https://erojgar.cg.gov.in/LandingSite/RojgarMelaList.aspx
पर जाकर नियोजक, वेतनमान, योग्यता व आयु-सीमाएँ देख सकते हैं तथा ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य है। ऑनलाइन आवेदन के बाद ही अभ्यर्थी को प्लेसमेंट कैंप (Job Fair Recruitment) में उपस्थित होकर नियोजक के समक्ष अपना साक्षात्कार कराना होगा।
सहायता और दस्तावेज
जिन आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन में कठिनाई होती है, वे 23 सितंबर से पहले कार्यालय—जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र, अडावाल में जाकर पंजीकरण करवा सकते हैं। प्लेसमेंट कैंप (Job Fair Recruitment) में शामिल होने के लिए उम्मीदवार अपनी ऑनलाइन पंजीकरण पर्ची, सभी शैक्षणिक दस्तावेजों की छायाप्रति, पहचान-पत्र तथा पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाएँ। आयोजन निशुल्क है और किसी भी प्रकार का पंजीकरण शुल्क नहीं लिया जा रहा।
नोट और सुझाव
आयोजक अधिकारियों ने सभी प्रतिभागियों से समय पर पहुंचने तथा कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने का अनुरोध किया है। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे आवेदन फॉर्म सही व पूरी जानकारी के साथ भरें तथा इंटरव्यू के लिए आवश्यक दस्तावेज़ों की प्रिंट कापियाँ साथ रखें। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार केन्द्र से संपर्क किया जा सकता है। रोजगार के अवसर का यह मौका खासतौर पर स्थानीय युवाओं के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है — मौके का पूरा लाभ उठाने के लिए समय पर ऑनलाइन आवेदन आवश्यक है।