सीजी भास्कर, 20 दिसंबर। छत्तीसगढ़ में साय सरकार के दो साल पूरे होने के अवसर पर 22 दिसंबर को जांजगीर में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस खास मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष (JP Nadda Chhattisgarh Visit) भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसे लेकर पार्टी संगठन और जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं।
बीजेपी नेताओं से मिली जानकारी के मुताबिक, जेपी नड्डा 22 दिसंबर को दोपहर 12.15 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। रायपुर पहुंचने के बाद वे सीधे हेलिकॉप्टर से जांजगीर के लिए रवाना होंगे। जांजगीर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में उनका जोरदार स्वागत किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, भाजपा के वरिष्ठ नेता, मंत्री, सांसद, विधायक और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।
संवाद और सम्मान कार्यक्रम भी प्रस्तावित
भाजपा सरकार के दो साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित इस कार्यक्रम में सरकार की उपलब्धियों और जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता के सामने रखा जाएगा। कार्यक्रम के दौरान विकास कार्यों, सुशासन और जनहित योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। साथ ही लाभार्थियों से संवाद और सम्मान कार्यक्रम भी प्रस्तावित है।
जनप्रतिनिधियों से करेंगे चर्चा
जानकारी के मुताबिक, जेपी नड्डा इस मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे और आगामी राजनीतिक रणनीति को लेकर संदेश देंगे। कार्यक्रम को लेकर जांजगीर-चांपा जिले में उत्साह का माहौल है। सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है।
कार्यक्रम के समापन के बाद जेपी नड्डा शाम करीब 4.30 बजे जांजगीर से भोपाल के लिए रवाना होंगे। भाजपा के लिए यह कार्यक्रम न सिर्फ सरकार की उपलब्धियों को प्रदर्शित करने का मंच होगा, बल्कि संगठन को और मजबूत करने की दिशा में भी अहम माना जा रहा है।
इस कार्यक्रम के आयोजन और व्यापक जनसहभागिता के कारण (JP Nadda Chhattisgarh Visit) जिले में राजनीतिक उत्साह और सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया गया है।
भाजपा नेताओं ने बताया कि कार्यक्रम में भाग लेने वाले कार्यकर्ताओं और जनता को सरकार की उपलब्धियों और आगामी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी, जिससे संगठनात्मक सशक्तिकरण और (JP Nadda Chhattisgarh Visit) को व्यापक पहचान मिलेगी।


