सीजी भास्कर, 07 अप्रैल। तीन दर्शन मंदिर और साक्षरता चौक के बीच सड़क पार कर रहे युवक को दुर्ग की ओर जा रही तेज रफ्तार कार ने ऐसी ठोकर मारी कि मौके पर ही युवक लड़ खड़ा कर ढेर हो गया। उसके सिर में गहरी चोट आने पर सड़क भी स्पाट पर खून से लाल हो गई। आस पास के लोगों ने कार को रोक पुलिस को सूचना दी।
यह घटना सोमवार की रात्रि लगभग 8 बजे की है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि 30 से 35 वर्ष का युवक शराब भट्टी के समीप से सुपेला ओव्हर ब्रिज शुरू होने के ठीक पहले पैदल सड़क क्रास कर रहा था तभी तेज रफ़्तार सफेद कार ने उसे ठोकर मार दी। कार की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक के टकराते ही कार के बाएं साईट की फ्रंट लाईट और बाडी बुरी तरह डैमेज हुई है।
सुपेला निवासी अवधेश कुमार सहित अन्य राहगीरों के प्रयास से कार मौके पर कुछ आगे रूकी। लोगों ने तत्काल एम्बुलेंस को फोन कर बुलाया और पुलिस को भी सूचना दी। घायल युवक को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल ले जाया जा रहा है। घायल युवक की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है पर उसकी हालत काफी नाजुक बताई जा रही है। पुलिस मौके पर पहुंच तफ्तीश कर रही है।