सीजी भास्कर, 1 सितंबर : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के बाल संप्रेक्षण गृह (Juvenile Escape) से रविवार सुबह चार किशोर बाल अपराधी बाथरूम का रोशनदान तोड़कर फरार हो गए। सभी बाल अपराधियों को महज दो दिन पहले ही कोहड़िया के नए भवन में शिफ्ट किया गया था। सभी फरार किशोर जांजगीर जिले के निवासी बताए जा रहे हैं।
यह पहली बार नहीं है जब सुधार गृह से (Juvenile Escape) हुई हो। इससे पहले रिस्दी से बालको स्थित भवन में शिफ्टिंग के दौरान शुभारंभ की रात ही दो किशोर रोशनदान तोड़कर भाग निकले थे। इसके बाद महज दो महीने में सुधार गृह को कोहड़िया के सरकारी भवन में स्थानांतरित किया गया। लेकिन वहां भी सुरक्षा में चूक सामने आ गई।
25 लाख में हुआ था भवन का जीर्णोद्धार
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित इस सुधार गृह को रिसड़ी के किराए के भवन से हटाकर पहले बालको थाने के लिए बने लेकिन वर्षों से खाली पड़े भवन में स्थानांतरित किया गया था। विभाग की कार्यक्रम अधिकारी ने DMF और विभागीय फंड से 25 लाख रुपए की लागत से भवन का जीर्णोद्धार कराया था।
रोशनदान तोड़कर फरार हुए किशोर
कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत ने कोहड़िया के एक पुराने शासकीय भवन को बाल संप्रेक्षण गृह के लिए उपयुक्त मानते हुए वहां जल्द शिफ्टिंग के निर्देश दिए थे। दो दिन पहले ही (शुक्रवार को) बाल संप्रेक्षण गृह को कोहड़िया के इस भवन में स्थानांतरित किया गया, और अब वहां से चार किशोर बाथरूम के रोशनदान को तोड़कर फरार हो गए। यह घटना सुबह करीब 7 बजे की बताई जा रही है। फिलहाल घटना की जानकारी CSEB चौकी पुलिस को दे दी गई है और सुधार गृह की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुनः समीक्षा की जा रही है। लगातार हो रही ऐसी घटनाओं ने विभाग की कार्यप्रणाली और सुरक्षा प्रबंधों को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।