बांसवाड़ा (राजस्थान)। सोशल मीडिया पर गैंगस्टर स्टाइल में रील बनाना एक युवक को महंगा पड़ गया। बांसवाड़ा जिले के गढ़ी क्षेत्र के रहने वाले महेंद्र पारगी ने खुद को गैंगस्टर साबित करने के लिए नकली पिस्टल के साथ एक वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। वीडियो में उसने नए एसपी सुधीर जोशी को खुली चुनौती दी।
वीडियो में महेंद्र कहते नजर आया –
“अरे क्या एसपी-डीएसपी… एसपी-डीएसपी को तो हम अपनी तीसरी जेब में रखते हैं।”
रील अपलोड होते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई और मामला सीधे पुलिस के पास पहुंचा।
पुलिस ने तुरंत की कार्रवाई
एसपी तक वीडियो पहुंचते ही बांसवाड़ा पुलिस ने कार्रवाई में देर नहीं की और आरोपी युवक को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। जिस युवक ने सोशल मीडिया पर अकड़ दिखाई थी, वही पुलिस के सामने हाथ जोड़कर माफी मांगता नजर आया।
फिल्मी स्टाइल में गैंगस्टर बनना चाहता था
पुलिस पूछताछ में महेंद्र ने स्वीकार किया कि उसने यह वीडियो केवल “फिल्मी शौक” की वजह से बनाया था। वह फिल्मों से प्रभावित होकर खुद को गैंगस्टर के रूप में दिखाना चाहता था। महेंद्र ने बताया कि वीडियो में दिखाई गई पिस्टल नकली थी।
हाथ जोड़कर मांगी माफी
गिरफ्तारी के बाद महेंद्र ने कहा कि उसने बिना सोचे-समझे यह गलती कर दी और भविष्य में कभी ऐसा काम नहीं करेगा। पुलिस ने साफ किया कि इस तरह की हरकतें समाज में गलत संदेश देती हैं, इसलिए किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।