सीजी भास्कर, 07 जुलाई| Kolta Samaj Student Honor : कोलता समाज आचंलिक सभा एवं कर्मचारी प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में कोलता समाज के प्रतिभावान छात्र – छात्राओं का सम्मान समारोह का आयोजन रामचंडी मन्दिर परिसर तुरंगा में आयोजित किया गया । जिसमे सर्व प्रथम रणेश्वर राम चण्डी जी के चरणों में पूजा अचर्ना किया गया तत्पश्चात घनश्याम प्रधान द्वारा रामचण्डी वंदना गायन किया गया। कार्यक्रम का प्रथम सत्र पर समाज के संस्कृति एवं संस्कार के संबंध में प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें गोपाल प्रधान ओडिसा, संतोष बढ़ई ओडिसा ,मंगल प्रधान एवं मुरलीधर प्रधान छ ग़ द्वारा संबोधित किया गया।साथ ही साथ ब्रजेश गुप्ता एवं रत्थु लाल गुप्ता द्वारा समाज के विकास हेतु अपने बात रखे।
आंचलिक अध्यक्ष जगन्नाथ प्रधान जी के द्वारा उक्त प्रशिक्षण एवं सम्मान कार्यक्रम हेतु विकास खंड के सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारी प्रकोष्ठ से समन्वय स्थापित करते हुए विशेष प्रयास कर स्वयं बच्चों के स्कूल जाकर आमंत्रित किया गया था जिसका बखान अपने उद्बोधन में किया (Kolta Samaj Student Honor)गया। तत्पश्चात कैरियर मार्गदर्शन के रूप मे दुरेन्द्र नायक जी के द्वारा बच्चों को कैरियर क्षेत्र चयन हेतु मार्गदर्शन दिया गया। भोजनावकाश के पश्चात सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमे बोर्ड परीक्षा दशवीं एवं बारहवीं में 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र, लेखनी, फाइल,मोमेंटो एवं पानी बोतल देकर सम्मानित किया गया तथा आने वाले बोर्ड परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करने हेतु नववीं एवं ग्यारहवीं कक्षा के बच्चो को भी सम्मानित किया गया ।
सम्मान समारोह में सम्मिलित छात्रों ने भी कार्यक्रम के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम में अपने विचार रखे । इस कार्यक्रम में 90 से अधिक बच्चों को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में भोजन प्रसाद के रूप में मती विनोदिनी सुभाष प्रधान संरपच ग्राम पंचायत तुरंगा के द्वारा दिया गया । मती गीता गुप्ता पाक्सो कोर्ट रायगढ़ के सौजन्य से मोमेंटो प्रदान किया (Kolta Samaj Student Honor)गया जबकि सभी प्रतिभागियों के लिये पेन गुरूदेव व मुरलीधर गुप्ता के द्वारा दिया गया।कर्मचारी प्रकोष्ठ की ओर से फाइल एवं पानी बोतल प्रदान किया गया।
इस कार्यक्रम में ओडिसा राज्य के महासभा कमेटी के सभापति संतोष बढई, महासभा कमेटी के संयोजक गोपाल चन्द्र प्रधान , संभागीय अध्यक्ष रत्थुलाल गुप्ता, पुर्व अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य ब्रजेश गुप्ता, संभागीय महिला पदाधिकारी गीता गुप्ता, निर्वाचन अधिकारी सह प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश प्रधान , घनश्याम प्रधान संरक्षण समिति संयोजक, मुरलीधर प्रधान संयोजक शिक्षा प्रकोष्ठ, जगन्नाथ प्रधान आचंलिक अध्यक्ष एव समस्त पदाधिकारी, क्रांति कुमार गुप्ता संभागीय पदाधिकारी, सुवर्ण कुमार भोई संभागीय मीडिया प्रभारी,समस्त शाखा शौकी लाल (Kolta Samaj Student Honor)गुप्ता, देबार्चन भोय,अवधेश भोय सभा के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी, कर्मचारी प्रकोष्ठ में दुरेन्द्र नायक, पंकज विश्वाल,मनोहर देहरी,पीतांबर गुप्ता, गुणमणि गुप्ता,नरेंद्र प्रधान,प्रकाश गुप्ता, राजनरायन गुप्ता,सुभाष विश्वाल आदि कर्मचारी गण एवं बच्चों के माता पिता उपस्थित रहे।