बालोद | बालोद जिले के ग्राम कोड़ेवा में पारंपरिक उत्साह और सांस्कृतिक गरिमा के साथ मातर महोत्सव का आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। पूरे गांव में हर्ष और उमंग का वातावरण देखने को मिला।
रात्रि के समय प्रसिद्ध लोकप्रयाग राजिम द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई, जिसने उपस्थित दर्शकों का दिल जीत लिया। वहीं सुबह कुम्हड़ा ढुलाई और पारंपरिक राउत नाचा के साथ मातर महोत्सव के मुख्य कार्यक्रमों का शुभारंभ हुआ, जिसमें ग्रामवासी बड़ी संख्या में शामिल हुए।
कार्यक्रम के दौरान कुमारी निधि साहू, पिता रिकेश्वर साहू को विशेष रूप से पुष्पगुच्छ एवं प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया। निधि साहू ने हाल ही में कोलकाता में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय कराटे चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर न केवल अपने गांव को बल्कि पूरे जिले, प्रदेश और देश का नाम गौरवान्वित किया है। उनकी इस उपलब्धि पर मंच से ज़ोरदार तालियों के साथ सम्मान किया गया। कार्यक्रम में निधि साहू के साथ उनके माता-पिता — श्री रिकेश्वर साहू और श्रीमती मीनाक्षी साहू का भी अभिनंदन किया गया। आयोजन समिति ने कहा कि बेटी निधि की यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत है।
मातर महोत्सव के इस अवसर पर गुंडरदेही जनपद के पूर्व सभापति मोहित साहू, ग्राम कोड़ेवा के सरपंच पुखराज देशमुख, उपसरपंच किशोर चौधरी, ग्राम अध्यक्ष मनोज पिपरिया, कमलेश्वर साहू, ग्राम कोतवाल प्यालू दास मानिकपुरी, ग्राम साहू समाज अध्यक्ष धनेश्वर साहू, तथा मातर महोत्सव आयोजन समिति के सभी सदस्य एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।गांव के वरिष्ठ नागरिकों और अतिथियों ने कहा कि ऐसे आयोजन न केवल परंपराओं को जीवित रखते हैं, बल्कि युवाओं में संस्कृति और सम्मान की भावना भी जागृत करते हैं।


