सीजी भास्कर, 29 अगस्त। झांसी में एक युवक को मजदूरी करते समय सांप ने काट लिया। इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई। मौत के तुरंत बाद परिजन मृतक का शव अपने साथ ले जाने के लिए अड़ गए। उनका कहना था की सांप के काटे हुए व्यक्ति की मौत के 2 घंटे तक उसमें जान रहती है। इस दौरान तांत्रिक को दिखाने पर वह झाड़ फूंक कर उसे जिंदा कर देगा। इस बात को लेकर काफी देर तक अस्पताल में हंगामा होता रहे। पुलिस के आने के बाद मामला शांत करवाया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
आपको बता दें कि झांसी के चिरगांव थाना क्षेत्र के करैयनपुरा निवासी संतोष कुमार पुत्र नंदलाल (30 वर्ष) अपने परिवार के साथ अपनी बहन के यहां रहता है। संतोष के दो बच्चे हैं कार्तिक उम्र 3 और राशि उम्र 8 वर्ष है। शनिवार सुबह मजदूरी करते समय संतोष को सांप ने काट लिया। सांप के काटने से घबराए परिजन उसको इलाज के लिए सीएचसी चिरगांव ले गए। कुछ देर बाद इलाज के दौरान संतोष की मौत हो गई। अपने बेटे की मौत की खबर सुनकर संतोष की मां रो रो कर बुरा हाल है।
संतोष के बड़े भाई रोहित ने बताया की सुबह भाई को सांप ने काट लिया था। इलाज के अस्पताल में उसकी मौत हो गई।भाई का शव तांत्रिक के पास ले जाकर उसको जिंदा करवाना चाहते हैं, उसने कहा की हमारे बुजुर्गों का कहना है कि सांप के काटने से मौत के बाद उसमें 24 घंटे तक जान रहती है और गांव के एक तांत्रिक के पास ऐसे लोगों को जिंदा करने की शक्ति है। इसी बात को लेकर अस्पताल स्टाफ और इनके बीच काफी देर तक विवाद होता रहा।
चिरगांव थाना प्रभारी निरीक्षक तुलसीराम पांडे ने बताया कि मृतक शव को अपने ले जाने को लेकर अस्पताल स्टाफ और परिजनों के बीच विवाद की सूचना मिली थी। परिजनों से बातचीत के बाद शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।