गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) — जिले के बच्चों के लिए एक सुनहरा मौका आने वाला है। शासकीय कर्मचारी प्रतिभा मंच पहली बार “Little Champs” गायन प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है, जिसमें 6 से 20 वर्ष आयु वर्ग के प्रतिभागी हिस्सा ले सकते हैं। रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 16 अगस्त 2025 तय की गई है।
ऑडिशन और कैटेगरी विभाजन
- ऑडिशन की तारीख: 17 अगस्त 2025 (रविवार)
- स्थान: DIET, पेंड्रा
- समय: दोपहर 1:00 बजे से
- कैटेगरी:
- जूनियर ग्रुप — 6 से 14 वर्ष
- सीनियर ग्रुप — 15 से 20 वर्ष
प्रत्येक कैटेगरी से 12-12 प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा, यानी कुल 24 फाइनलिस्ट ग्रैंड फिनाले में पहुंचेंगे।
ग्रैंड फिनाले
फाइनल 24 अगस्त 2025 (रविवार) को असेंबली हॉल, पेंड्रा में होगा, जहां चयनित प्रतिभागियों को अपनी गायन कला दिखाने का अवसर मिलेगा।
विशेष पहल — शिक्षा छोड़ चुके बच्चों को मौका
आयोजन समिति 5 ऐसे प्रतिभाशाली बच्चों को भी मंच देगी, जिन्होंने किसी कारणवश पढ़ाई छोड़ दी है और आजीविका के लिए काम कर रहे हैं। इस पहल का उद्देश्य है कि हर प्रतिभा को पहचान और प्रोत्साहन मिले।
समिति का संदेश
कर्मचारी प्रतिभा मंच के सदस्य एवं कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के जिला सचिव पीयूष गुप्ता ने जिले के सभी कर्मचारियों, शिक्षकों, पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग, जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों और पालकों से अपील की है कि वे अपने घर, स्कूल और आसपास के गायन व शास्त्रीय संगीत में रुचि रखने वाले बच्चों को इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित करें।