सीजी भास्कर 17 जुलाई
लंदन: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए रोमांचक लॉर्ड्स टेस्ट के बाद एक नई बहस ने जोर पकड़ लिया है। भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने एक सनसनीखेज दावा करते हुए कहा है कि इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स और तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने मिलकर जसप्रीत बुमराह को जानबूझकर चोटिल करने की योजना बनाई थी।
कैफ का दावा है कि जब बुमराह और जडेजा ने नौवें विकेट के लिए 35 रनों की साझेदारी करके इंग्लैंड की हार की आशंका बढ़ा दी, तब इंग्लिश खेमे में घबराहट फैल गई। इसके बाद बुमराह पर लगातार बाउंसर गेंदों की बौछार की गई, जिससे उनका कंधा या उंगली चोटिल हो सके।
बुमराह को ‘टारगेट’ करने की थी रणनीति?
कैफ ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि,
“स्टोक्स और आर्चर ने यह मान लिया था कि अगर बुमराह को आउट नहीं कर सकते, तो उसे चोटिल करके अगला मैच खेलने से रोका जा सकता है।“
मैच के दौरान एक बाउंसर बुमराह की उंगली पर भी लगा, लेकिन गनीमत रही कि वह चोट गंभीर नहीं थी। हालांकि इस आक्रामक रणनीति का असर दिखा और बुमराह जल्द ही एक खराब शॉट खेलकर आउट हो गए।
क्या बुमराह अगला टेस्ट खेल पाएंगे?
भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज में पहले से यह तय था कि बुमराह केवल शुरुआती तीन टेस्ट खेलेंगे। लेकिन अब लॉर्ड्स की हार के बाद यह सवाल खड़ा हो गया है कि क्या बुमराह मैनचेस्टर में होने वाला चौथा टेस्ट खेलेंगे या नहीं?
भारत के पूर्व कोच अनिल कुंबले ने बुमराह के खेलने की वकालत करते हुए कहा:
“अगर बुमराह नहीं खेले तो भारत सीरीज गंवा सकता है। मैं होता तो उन्हें हर हाल में चौथे टेस्ट में खिलाता।“
इंग्लैंड पर खेल भावना से खेलने पर उठे सवाल
कैफ के इस खुलासे ने क्रिकेट की दुनिया में हलचल मचा दी है। अगर ये आरोप सही साबित होते हैं तो यह खेल भावना (Spirit of Cricket) के गंभीर उल्लंघन की श्रेणी में आएगा। फिलहाल इंग्लैंड टीम की तरफ से इस आरोप पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।