सीजी भास्कर, 10 सितम्बर। एक अनोखा मामला सामने आया है। (Love Mariage in Bhagalpur) एक प्रेमी जोड़े ने अपने रिश्ते को बचाने के लिए घर छोड़ दिया।
दोनों के परिवार इस रिश्ते से राजी नहीं थे। ऐसे में जब ग्रामीणों को प्रेमी-प्रेमिका के भागने की जानकारी मिली, तो उन्होंने पहल करते हुए मंदिर में शादी करा दी।
एक साल का अफेयर और फिर भागकर शादी
जानकारी के मुताबिक, युवक शिवम और युवती पिछले एक साल से रिलेशनशिप में थे। (Love Marriage in Bhagalpur) का यह मामला तब चर्चा में आया जब दोनों अपने-अपने घरों से भागकर दूसरे गांव पहुंच गए।
वहां ग्रामीणों ने पूछताछ की तो दोनों ने साफ कहा— हम एक-दूसरे से प्यार करते हैं, और अगर शादी नहीं हुई तो जान दे देंगे।
गांव वालों ने निभाई बाराती और घराती की भूमिका
स्थिति को देखते हुए ग्रामीणों ने इंसानियत और दरियादिली दिखाई।
पुजारी को बुलाकर बाबा भोलेनाथ के मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से शादी करवाई गई।
इस शादी में बाराती और घराती का काम गांव वालों ने ही निभाया। पूरा माहौल खुशी और उत्साह से भर गया।
दुल्हन का बयान हुआ वायरल
शादी के बाद दुल्हन ने एक वीडियो जारी कर साफ कहा कि— उस पर कोई दबाव नहीं है, उसने अपनी मर्जी से शादी की है।
लड़की ने आगे यह भी कहा कि अगर उसके पति या ससुरालवालों को कुछ भी नुकसान पहुंचता है तो इसका जिम्मेदार उसका मायका होगा।
दुल्हन ने अपने बयान में यह भी दावा किया कि उसके चाचा गलत कदम उठा सकते हैं। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
समाज के लिए बड़ा संदेश
(Love Marriage in Bhagalpur) ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि अगर परिवार राजी न भी हो, तो कभी-कभी समाज ही साथ खड़ा होकर दो दिलों को मिलाता है।
यह घटना उन तमाम प्रेमी-प्रेमिकाओं के लिए मिसाल है जो अपने रिश्ते को लेकर संघर्ष कर रहे हैं।