पाकुड़ (झारखंड)। झारखंड के पाकुड़ जिले से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक युवक ने अपनी प्रेमिका का गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को नाले में फेंक दिया।
प्रेमिका ने शादी करने से इनकार कर दिया था, जिससे नाराज प्रेमी ने पहले उसे बहाने से मिलने बुलाया और फिर उसकी जान ले ली।
18 अगस्त को की गई हत्या, 2 सितंबर को मिला शव
घटना महेशपुर थाना क्षेत्र के बुधारपोखर गांव की है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी युवक विजय हेंब्रम ने 18 अगस्त को अपनी प्रेमिका ललिता मरांडी को कनाल के पास मिलने बुलाया।
जब ललिता ने शादी से इनकार किया तो विजय ने गुस्से में उसका गला घोंट दिया और शव को नाले में फेंक दिया।
2 सितंबर को नाले से सड़ी-गली हालत में एक युवती का शव बरामद हुआ। पहचान होने पर मामला खुला कि यह वही ललिता है जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट उसके परिजनों ने दर्ज कराई थी।
SIT ने किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार
पाकुड़ एसपी निधि द्विवेदी के निर्देश पर एसडीपीओ विजय कुमार के नेतृत्व में SIT का गठन किया गया। तकनीकी जांच और पूछताछ में पुलिस को पता चला कि मृतका का प्रेम प्रसंग विजय हेंब्रम से था। जब पुलिस ने विजय से पूछताछ की तो उसने हत्या की बात कबूल कर ली।
आरोपी ने बताया कि प्रेमिका के शादी से इनकार करने पर उसने गुस्से में हत्या की और लाश को आत्महत्या का रूप देने के लिए नाले में फेंक दिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।