माधुरी दीक्षित ने बेहद कम उम्र में एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया था. उन्होंने हिंदी सिनेमा की एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है. दिग्गज एक्ट्रेस ने अपनी एक्टिंग के दम पर अपनी खास पहचान बनाई. लेकिन 80 के दशक में जब उनकी एक फिल्म आई, तो आगे चलकर माधुरी को उसे करने पर खूब पछतावा हुआ था. उनके को-स्टार ने उनके साथ ऐसी हरकत की थी, जिसके चलते काफी बवाल मच गया था. माधुरी के वो को-एक्टर कोई और नहीं बल्कि सुपरस्टार विनोद खन्ना थे.
साल 1988 में फिल्ममेकर फिरोज खान ने ‘दयावान’ के साथ सिनेमाई सीमाओं को आगे बढ़ाया, यह फिल्म अपने इंटेंस सीन्स और इमोशनल म्यूजिक के लिए याद की जाती है. इस फिल्म में विनोद खन्ना (तब 42 वर्ष के) और उभरती हुई स्टार माधुरी दीक्षित (तब सिर्फ 21 साल की) लीड रोल में थीं. इस जोड़ी ने न केवल अपनी उम्र के अंतर के चलते, बल्कि फिल्म में दिए गए बोल्ड सीन्स के चलते भी लोगों को चौंका दिया था.
विनोद खन्ना ने की थी ऐसी हरकत
‘दयावान’ में माधुरी और विनोद के बीच एक लंबा किसिंग सीन भी शामिल था, इस सीन ने पूरे देश में हलचल मचा दी थी. कई रिपोर्ट में ये बताया गया है कि उस सीन के दौरान विनोद खन्ना ने माधुरी के होंठ काट लिए थे. इस सीन ने सनसनी मचा दी और मीडिया में इसकी खूब आलोचना हुई. कहा जाता है कि बाद में विनोद खन्ना ने इस सीन के लिए माधुरी दीक्षित से माफ़ी मांगी थी. हालांकि फिल्म का गाना ‘आज फिर तुमपे प्यार आया है’, जो पंकज उधास ने गाया था, वो एक सॉफ्ट रोमांटिक सॉन्ग साबित हुआ. लेकिन इस गाने के एक सीन ने माधुरी दीक्षित को गहरे अफसोस में छोड़ दिया.
फिल्म के लिए माधुरी को मिले 1 करोड़
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिरोज खान ने माधुरी दीक्षित को उनके किरदार के लिए 1 करोड़ रुपये की फीस दी थी, जो उस समय एक बहुत ज्यादा राशि थी. जैसा कि माधुरी दीक्षित ने बाद में इंटरव्यू में बताया, उन्हें शुरुआती साइनिंग के दौरान सभी सीन्स के बारे में जानकारी नहीं थी. जब उन्होंने इसे हटाने की गुजारिश की, तो फिरोज खान ने उनसे कहा, “आपको बिना किसी काम के 1 करोड़ रुपये नहीं दिए गए हैं.”
माधुरी दीक्षित को आज भी है पछतावा
माधुरी दीक्षित ने यह सीन किया, लेकिन बाद में उन्होंने बार-बार कहा कि उन्होंने गलती की. आज जब वह उस पल को स्क्रीन पर देखती हैं तो वह खुलेआम हैरानी जताती हैं और कहती हैं कि उन्हें अभी भी उस फिल्म को करने का पछतावा है.