रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक बदलाव करते हुए मंगलवार को 10 IAS अधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल किया है। इस ट्रांसफर लिस्ट में कुछ अफसरों को अतिरिक्त जिम्मेदारियां दी गई हैं, तो कुछ को नए पदस्थापन के आदेश जारी किए गए हैं।
सबसे अहम बदलाव जनसंपर्क विभाग में देखने को मिला है, जहां रवि मित्तल, जो वर्तमान में जनसंपर्क आयुक्त की भूमिका में हैं, को अब मुख्यमंत्री सचिवालय में संयुक्त सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। यह नई जिम्मेदारी मुख्यमंत्री स्तर पर नीति क्रियान्वयन और रणनीतिक समन्वय की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
CGMSC में बदलाव, रितेश अग्रवाल बने नए एमडी
स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़ी संस्था छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (CGMSC) में भी अहम बदलाव हुआ है। यहां रितेश अग्रवाल को नया मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। माना जा रहा है कि सरकार CGMSC के कामकाज में तेजी लाने और पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से यह बदलाव कर रही है।
ये हैं फेरबदल की मुख्य बातें:
- 10 IAS अधिकारियों के दायित्वों में बदलाव
- कई अफसरों को मौजूदा जिम्मेदारियों के साथ अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया
- रवि मित्तल को CM सचिवालय में संयुक्त सचिव का अतिरिक्त दायित्व
- रितेश अग्रवाल CGMSC के नए एमडी नियुक्त
- आदेश तत्काल प्रभाव से लागू
प्रशासनिक कुर्सियों पर यह फेरबदल क्यों अहम है?
त्योहारी सीजन और राज्य के आगामी बजट क्रियान्वयन को देखते हुए यह बदलाव प्रशासनिक गति और कार्य निष्पादन में तेजी लाने की दिशा में उठाया गया कदम माना जा रहा है। वहीं, सीएम सचिवालय में रवि मित्तल की एंट्री को सरकार की मीडिया और जनसंपर्क नीति को और सशक्त बनाने की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है।