सीजी भास्कर 29 अगस्त
नई दिल्ली। मारुति सुजुकी भारतीय बाजार में एक नई एसयूवी (SUV) लॉन्च करने जा रही है, जो सीधे तौर पर हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) को चुनौती देगी। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसकी लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है।
यह नई एसयूवी 3 सितंबर को भारत में लॉन्च होगी। हाल ही में जारी किए गए टीज़र वीडियो ने इस कार की झलक दिखा दी है, जिसमें इसके फुल LED टेल लैंप खासतौर पर आकर्षित कर रहे हैं।
टीज़र में क्या खास?
टीज़र में दिखाई गई तस्वीरों के मुताबिक, नई एसयूवी का टेल लैंप डिजाइन 3D लुक के साथ आता है। इसमें एक स्लीक ब्रेक लाइट दी गई है, जिसके दोनों ओर टर्न इंडिकेटर्स मौजूद हैं।
पहली नजर में यह डिजाइन मारुति सुजुकी स्विफ्ट से मिलता-जुलता लगता है, लेकिन इसमें ज्यादा प्रीमियम और स्टाइलिश टच दिया गया है।
ग्रैंड विटारा और ब्रेज़ा के बीच होगी पोजिशनिंग
माना जा रहा है कि यह नई एसयूवी ग्रैंड विटारा प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। कंपनी इसे अपनी मौजूदा एसयूवी लाइनअप में ग्रैंड विटारा और ब्रेज़ा के बीच पोजिशन करेगी।
रिपोर्ट्स की मानें तो इसे एरिना डीलरशिप के जरिए बेचा जाएगा। मारुति का मकसद है कि यह नया मॉडल ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को आकर्षित करे और बिक्री के मामले में क्रेटा को सीधी टक्कर दे।
इंजन और पावरट्रेन ऑप्शन
इस नई SUV में मारुति सुजुकी अपने मौजूदा पावरट्रेन का इस्तेमाल करेगी। इसमें शामिल हो सकते हैं:
- 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन, जो 101 बीएचपी की पावर और 139 एनएम का टॉर्क देगा।
- पेट्रोल-सीएनजी वेरिएंट, जो बजट-फ्रेंडली ऑप्शन होगा।
- संभावना है कि यह SUV पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन के साथ भी आए, जैसा कि ग्रैंड विटारा में मिलता है।
हाइब्रिड बैटरी से कीमत होगी कम
मारुति सुजुकी ने हाल ही में अपने भारतीय संयंत्र में लिथियम-आयन बैटरियों का उत्पादन शुरू किया है।
उम्मीद है कि नई SUV के हाइब्रिड मॉडल में इन्हीं लोकल बैटरियों का इस्तेमाल होगा, जिससे इसकी कीमत क्रेटा की तुलना में अधिक किफायती हो सकती है।