सीजी भास्कर, 28 नवंबर। राजनांदगांव जिले के सुरगी क्षेत्र में अवैध दवा बिक्री और नियमों के उल्लंघन की शिकायतों के मद्देनज़र शुक्रवार को पुलिस चौकी सुरगी और ड्रग्स विभाग की संयुक्त टीम ने अचानक मेडिकल दुकानों पर औचक निरीक्षण (Medical Shop Inspection) शुरू कर दिया। टीम ने सिंदई और हरदी क्षेत्र की कई मेडिकल दुकानों में दबिश देकर दवाइयों के स्टॉक से लेकर सभी आवश्यक दस्तावेजों तक का व्यापक और गहन निरीक्षण किया।
जांच के दौरान अधिकारियों ने दवाओं की उपलब्धता, एक्सपायरी डेट, स्टॉक रजिस्टर, बिल–बुक, बिक्री और खरीद रिकॉर्ड, लाइसेंस की वैधता और ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट के तहत अनिवार्य दस्तावेजों की बारीकी से पड़ताल की। निरीक्षण में पाया गया कि सभी दुकानों में दस्तावेज संतोषजनक हैं और किसी भी दुकान में बिना बिल, अवैध या प्रतिबंधित दवाइयाँ नहीं मिलीं। टीम ने इसे क्षेत्र में दवा विक्रय की सुव्यवस्थित व्यवस्था का सकारात्मक संकेत बताया।
सीसीटीवी और स्टोरेज सिस्टम की भी जांच
संयुक्त टीम ने दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली और रिकॉर्डिंग सिस्टम की भी जांच की। अधिकारियों ने दुकानदारों को फुटेज लंबे समय तक सुरक्षित रखने के निर्देश दिए। साथ ही दवाओं के सुरक्षित भंडारण, तापमान नियंत्रण, रसीदों और दस्तावेजों के नियमित अपडेट तथा ड्रग्स कानूनों के पालन को लेकर कड़े निर्देश जारी किए।
Medical Shop Inspection अभियान जारी रहेगा
जांच टीम में पुलिस चौकी सुरगी प्रभारी निरीक्षक शंकर गिरी गोस्वामी, एडिशनल ड्रग्स कंट्रोलर हीरेंद्र पटेल, ड्रग्स इंस्पेक्टर निकिता श्रीवास्तव और प्रवीण कुमार चौबे शामिल रहे। टीम ने स्पष्ट किया कि क्षेत्र में दवा वितरण व्यवस्था को दुरुस्त रखने और अवैध औषधि बिक्री पर रोक सुनिश्चित करने के लिए ऐसे संयुक्त निरीक्षण अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे, ताकि नागरिकों को केवल गुणवत्तापूर्ण और प्रमाणित दवाइयाँ ही मिलें।
